Rain in Mumbai : महानगर मुंबई में मॉनसून की दस्तक के बाद हुई बारिश ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भर गया है और इसका असर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ा है. जलभराव के कारण कई जगह ट्रैफिक जाम की नौबत आई है. सोमवार को ही मौसम विभाग ने मुंबई में मॉनसून पहुंचने की भविष्यवाणी की थी. मुम्बई में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कभी तेज तो कभी धीमी. शहर के किंग सर्किल पर तो बारिश के कारण सड़क पर इतना पानी जमा हो गया कि चारपहिया वाहनों के पहियों आधे ज्यादा डूब गए. नालों की सफाई न होने के कारण कई बस्तियों में पानी भरने की भी समस्या हुई.
बनारस में गंगा का पानी क्यों होता जा रहा हरा, कहां से आ रही काई, 3 दिन में जांच रिपोर्ट देने के आदेश
मुंबई बारिश की आगोश में है।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) June 9, 2021
हर तरफ अँधेरा।
अँधेरी सबवे ने मिलन सबवे को पछाड़ दिया है।
किंग सर्कल और माटुंगा तैर रहे हैं।
सौ करोड़ खर्च करके पता नहीं कहाँ का नाला साफ किया #BMC ने ?
पहले दिन यह हाल !#MumbaiRains pic.twitter.com/rnMIrZTwnP
#WATCH | Maharashtra: Severe waterlogging at Kings Circle in Mumbai, due to heavy rainfall. #Monsoon has arrived in Mumbai today. pic.twitter.com/PI2ySwhBCR
— ANI (@ANI) June 9, 2021
राजस्थान : तपते रेगिस्तान में प्यास से तड़प-तड़प कर बच्ची ने तोड़ा दम, बेहोश मिली दादी
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सीजन की पहली बारिश में ही मुंबई की हालत खराब होने को लेकर बृहन्नमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) पर निशाना साधा है. निरुपम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुंबई बारिश की आगोश में है. हर तरफ अंधेरा. अंधेरी सबवे ने मिलन सबवे को पछाड़ दिया है. किंग सर्कल और माटुंगा तैर रहे हैं. BMC ने सौ करोड़ खर्च करके पता नहीं कहाँ का नाला साफ किया?पहले दिन यह हाल!' गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इस समय शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार काबिज है. बीएमसी की बात करें तो यह शिवसेना की मेयर हैं. एक समय शिवसेना में रह चुके निरुपम ने मुंबई की बारिश को लेकर नाराजगी जताते हुए 'अपनी पूर्व पार्टी' पर ही निशाना साधा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं