विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2019

मुंबई में पीएम मोदी ने किये भगवान गणेश के दर्शन, गणेश उत्सव में लिया हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उपनगर विले पार्ले में भगवान गणेश के दर्शन किए.

मुंबई में पीएम मोदी ने किये भगवान गणेश के दर्शन, गणेश उत्सव में लिया हिस्सा
पीएम मोदी ने भगवान गणेश के दर्शन किये
मुंबई:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को उपनगर विले पार्ले में भगवान गणेश के दर्शन किए. महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मोदी ने यहां मनाए जा रहे गणेश उत्सव में हिस्सा लिया और लोकमान्य सेवा संघ (एलएसएस) के मंडप में भगवान गणेश के दर्शन किए. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद मोदी सीधा यहां पहुंचे. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत करने पहुंचे. कोश्यारी और फडणवीस के अलावा भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी मोदी के साथ यहां पूजा अर्चना करने पहुंचे.

मिशन चंद्रयान : पीएम मोदी की इन 10 बातों को साफ संकेत, चांद पर लहराकर रहेगा तिरंगा

प्रधानमंत्री ने एलएसएस के अधिकारियों के साथ बातचीत की, जिन्होंने उन्हें स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की एक तस्वीर और एलएसएस की गतिविधियों से संबंधित पुस्तकें भेंट कीं. मोदी ने एलएसएस परिसर में लोकमान्य की आवक्ष प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

जाते-जाते भावुक हो गए पीएम मोदी और इसरो अध्यक्ष के सिवन, गले लगाते ही आंखों में आ गए आंसू 

लोकमान्य ने ब्रितानी शासन के खिलाफ जाकर सार्वजनिक तौर पर गणेश उत्सव मनाने की शुरुआत की थी. एलएसएस 96 वर्ष पुराना एक गैर सरकार संगठन है. मोदी यहां मुम्बई और औरंगाबाद में कई समारोहों में हिस्सा लेंगे. 

Video: पीएम मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों से कहा, उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, हौसला रखें

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com