पूर्व डीसीपी के खिलाफ वसूली का मामला दर्ज
मुंबई:
मुम्बई की अंबोली पुलिस ने क्राइम ब्रांच के पूर्व डीसीपी अकबर पठान के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है. मामले में क्राइम ब्रांच के तब के दो पुलिस इंस्पेक्टरों को भी आरोपी बनाया गया है. मामले में शिकायकर्ता कारोबारी गुरुचारणसिंह चौहान ने आरोप लगाया है कि आरोपी पुलिसवाले ने उन पर फर्जी केस बनाने का दबाव डालकर 17 लाख रुपये वसूले, लेकिन बाद में जब और रुपये नहीं दिए तब एमआईडीसी पुलिस में उसके खिलाफ फर्जी केस बना दिया.
गौरतलब है कि डीसीपी अकबर पठान के खिलाफ इसके पहले मरीन ड्राइव पुलिस थाने में दर्ज FIR है, जिसमे पूर्व मुम्बई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह भी आरोपी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं