क्या मुंबई में दंगा करवाने की साजिश हो रही है? मुंबई पुलिस को यही लग रहा है। इसलिए उसने हाल ही में अफवाह फ़ैलाने के सदर्भ में आपराधिक मामला दर्ज किया है।
पुलिस आयुक्त राकेश मरिया के मुताबिक पिछले सप्ताह लालबाग में रैश ड्राइविंग को लेकर हुए एक विवाद को जानबूझ कर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश हो रही है। खून से लथपथ दूसरे किसी युवक की तस्वीर लगाकर व्हाट्सऐप पर घुमाया जा रहा है। इसके अलावां कर्नाटक में तोड़फोड़ का एक वीडियो भी मुंबई का बताकर घुमाया जा रहा है।
राकेश मारिया के मुताबिक अफवाह फ़ैलाने की पहचान करने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ सर्विस प्रोवाइडर और केंद्रीय जाँच एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है।
पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया का दुरुपयोग एक बड़ी चुनौती है। पिछले एक साल में पुलिस को अश्लील और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाली तक़रीबन 850 वेब पोस्ट और वेबसाइट ब्लॉक करवानी पड़ी है।
सोशल मीडिया के जरिये फैलाई जा रही अफवाहों से निपटने के लिए पुलिस ने भंग कर दी गई मोहल्ला एकता समिति को फिर से सक्रिय करने की शुरुआत कर दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं