विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2015

मुंबई में समंदर से सावधान, खतरनाक हो सकती हैं ऊंची उठती लहरें

मुंबई में समंदर से सावधान, खतरनाक हो सकती हैं ऊंची उठती लहरें
मुंबई बारिश की फाइल फोटो
मुंबई: मॉनसून ने मुंबई में दस्तक दे दी है। समंदर में लहरें उफान पर हैं, ऐसे में मुंबई महा-नगरपालिका ने समंदर में उठने वाली लहरों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। बीएमसी के मुताबिक जून में 3 दिन शनिवार, रविवार और सोमवार समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठेंगी। एहितयातन इन तीन दिनों में मुंबईकरों को समंदर से दूर रहने की चेतावनी दी गई है।

तेज बरसात के साथ लहरें खूबसूरत नहीं खतरनाक भी हो सकती हैं। शनिवार सुबह 9.58 पर लहरें 4.04 मीटर तक उछलीं, रविवार सुबह 10.51 मिनट लहरें 4.32 मीटर तक उछलेंगी, जबकि सोमवार दिन में 11.39 मिनट पर लहरें 4.51 मीटर तक लहरों के उछलने का अनुमान है।

कम बरसात के बावजूद शनिवार को परेल, हिंदमाता जैसे कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी तकलीफ हुई और मॉनसून से निपटने के बीएमसी के इंतज़ाम के वादे भी खोखले ही दिख रहे हैं। वैसे देर से आए बादलों की वजह से से शहर को पानी सप्लाई करने वाली झीलों का पेट अभी भरा नहीं हैं।

मुंबई महा-नगरपालिका ने मछुआरों से भी कहा है कि जून में तीन दिन वो मछली पकड़ने समंदर में ना उतरें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मॉनसून, मुंबई, समंदर, बीएमसी, Mumbai, Monsoon, BMC, लहर