
फटका गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फटका गैंग मोबाइल झपट लेता है
गैंग के दो लोग गिरफ्तार
लोकल ट्रेन के लोग बनते थे टारगेट
खास बात यह है कि फटका मारों की फोन गिराने और फिर उसे उठाने की पूरी करतूत प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. कुर्ला आरपीएफ थाना इंचार्ज सुरेश अत्री के मुताबिक- 2 मई को शाम 6 बजकर 30 मिनट के करीब प्लेट फॉर्म नंबर 5 से जैसे ही टिटवाला के लिए लोकल गाड़ी रवाना हुई, प्लेटफॉर्म पर चल रहे एक आरोपी ने लोकल गाड़ी में दरवाजे पर खड़े होकर फोन पर बात कर रहे यात्री को हाथ से फटका मारता है. हाथ लगते ही उस यात्री का फोन प्लेटफॉर्म पर गिर जाता है. तब लोगों को बरगलाने के लिए शातिर आरोपी जोर से उस यात्री को आवाज भी देता है कि आपका फ़ोन गिर गया है. उसके बाद फोन उठाकर उसे पुलिस के पास जमा करने के नाम पर लेकर चंपत होना चाहता है, लेकिन तभी लोग घेर लेते हैं. आरपीएफ ने उसके साथी को भी पकड़ा है. चलती ट्रेन होने की वजह से पीड़ित यात्री ने अगले स्टेशन घाटकोपर से वापस आकर शिकायत दर्ज कराई और अपने फ़ोन की पहचान की. पीड़ित युवक संतोष बैत रत्नागिरी का रहने वाला है. आरपीएफ अब पता लगाने में जुटी है कि दोनों ने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं