मैं भाजपा कार्यकर्ता हूं, इसलिए मुझे निशाना बनाया जा रहा : मनु भानुशाली
एंटी ड्रग्स एजेंसी एनसीबी (NCB) द्वारा मुंबई तट पर क्रूज में छापेमारी (Mumbai Cruise Drugs Case) में बीजेपी कार्यकर्ता और एक निजी जासूस की संलिप्तता ने विवाद को जन्म दे दिया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार को क्रूज पर छापेमारी की थी और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. एनसीबी ने कहा कि एक्स्टसी और कोकीन जैसी ड्रग्स क्रूज शिप में हो रही पार्टी से बरामद हुई है.
कुछ दिन बाद, छापेमारी के वीडियो सामने आए, जिसमें दो लोग रविवार रात को हिरासत में लिए गए लोगों को एनसीबी कार्यालय ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि आरोपी अरबाज मार्चेंट को एस्कॉर्ट करता नजर आ रहा शख्स मनु भानुशाली (Manu Bhanushali) बीजेपी का एक कार्यकर्ता है. मलिक ने भानुशाली की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ फोटो की ओर भी इशारा किया.
भानुशाली ने एनडीटीवी को बताया कि उसे महाराष्ट्र के बाहर एक मित्र से सूचना मिली थी कि 1 अक्टूबर को एक पार्टी आयोजित की जाएगी, जहां ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाएगा. भानुशाली ने कहा, "मैं पिछले 10-15 सालों से भाजपा कार्यकर्ता हूं, 11 करोड़ कार्यकर्ताओं में से सिर्फ एक. सिर्फ इसलिए कि मैं एक भाजपा कार्यकर्ता हूं, मुझे निशाना बनाया जा रहा है. नवाब मलिक के दामाद ड्रग्स के मामले में पकड़े गए थे, इसलिए वह मुझे निशाना बना रहे हैं. मेरा इरादा केवल इस देश के युवाओं को ड्रग्स के मकड़जाल से बचाना है."
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें पता था कि पार्टी में आर्यन खान होंगे, भानुशाली ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि आर्यन खान पार्टी में होंगे. मेरे पास यह साबित करने के लिए व्हाट्सएप चैट हैं अगर कोई जांच होती है."
अक्सर दिल्ली आने-जाने वाले बीजेपी कार्यकर्ता भानुशाली ने कहा कि पार्टी से जुड़े किसी भी शख्स ने अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया है, लेकिन वह "अधिकारियों" से बात करेंगे. भानुशाली ने कहा, "मैं सुरक्षा के लिए अधिकारियों के पास जाऊंगा. भाजपा का गिरफ्तारी से कोई लेना-देना नहीं है. महाराष्ट्र में मेरी जान को खतरा है. मैं अपनी निजी सुरक्षा के लिए दिल्ली आया हूं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं