मुंबई:
मुंबई में हुए धमाकों में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए देशभर में प्रार्थना की जा रही है। अहमदाबाद के स्कूली बच्चों नें धमाके में मारे गए लोगों को फूलों के साथ श्रद्धांजलि दी। बच्चों ने सफेद कबूतरों के जरिए देश को शांति का संदेश दिया। उधर, गुजरात के ही वडोदरा की एमएस यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी धमाकों में मरने वालों को श्रद्धांजलि दी। छात्रों ने मौन व्रत रखा और मोमबत्ती जलाकर मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे देश में प्रार्थना की जा रही है। वाराणसी के घाटों पर बृहस्पतिवार को दो मिनट का मौन रखा गया इसके बाद मुंबई हमलों में मारे गए लोगों के लिए विशेष आरती की गई। लोगों ने गंगा में दीप जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई, धमाके, बच्चे, देश, शांति