विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2011

मुंबई धमाकों में 6 संदिग्धों के शामिल होने का शक

Mumbai: मुंबई विस्फोटों की जांच कर रहे महाराष्ट्र एटीएस का मानना है कि तीन स्थानों पर विस्फोटक रखने में कम से कम छह नए आतंकवादी शामिल हैं। उसे यह भी संदेह है कि उन आतंकवादियों के तार गुजरात और पश्चिम बंगाल से जुड़े हो सकते हैं। एटीएस के एक अधिकारी ने कहा कि एनआईए सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ हमारी बैठकों में यह सर्वसम्मत राय थी कि तीन स्थानों पर विस्फोटक रखने में कम से कम छह आरोपी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि संदेह है कि उनकी आतंकवादी संगठनों में नई भर्ती हुई हो और संभव है कि वे दो-दो लोगों के समूह में विस्फोट स्थलों पर गए थे। अधिकारी ने कहा कि यह मानने के लिए हमारे पास आधार है कि उन आतंकवादियों के गुजरात और कोलकाता से तार जुड़े हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने इस संबंध में ब्यौरा देने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि जवेरी बाजार में विस्फोटक एक टिफिन बॉक्स में रखे गए थे, जबकि दादर और ओपेरा हाउस में जिस धातु के कंटेनर में विस्फोटक रखे गए थे, वह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। सूत्रों के अनुसार राज्य एटीएस, मुंबई अपराध शाखा और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की मंगलवार को लंबी बैठक हुई, जिसमें मामले की जांच में प्रगति एवं अन्य पहुलओं पर विचार किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई धमाका, मुंबई विस्फोट, एटीएस, संदिग्ध
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com