बृहन्मुम्बई महानगरपालिका द्वारा संचालित बृहन्मुम्बई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (BEST) के एक प्रमुख मजदूर यूनियन ने सैलेरी में बढ़ोतरी समेत अपनी मांगों को नहीं माने जाने पर नौ अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. बेस्ट वर्कर्स यूनियन के शशांक राव ने कहा कि इस सार्वजनिक परिवहन उपक्रम के प्रबंधन ने हमारी मांगों पर आंखें फेर ली हैं जिनमें मुख्य मांग 10,000 रूपये की अंतरिम वेतन वृद्धि है.
पूर्वी मुंबई में गैस लीक होने की शिकायतें मिलीं, बीएमसी की एजेंसियां सतर्क
उन्होंने कहा कि शिवसेना से संबद्ध बेस्ट कामगार सेना के साथ अधिकारियों के हुए समझौते में 8000 रूपये की वेतन वृद्धि का वादा नाकाफी है. राव ने दावा किया, 'हमें हड़ताल मे रुचि नहीं है लेकिन प्रबंधन ने हमारे पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित हड़ताल का नोटिस बेस्ट महाप्रबंधक को दे दिया गया है.
Video: मुंबई की आरे कॉलोनी में 30 तारीख तक नहीं काटे जाएंगे पेड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं