मुंबई:
मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यह कदम केन्द्रीय एजेंसियों की चेतावनी को देखते हुए उठाया गया है। एयरपोर्ट पर एहतियात के तौर पर सुरक्षा इंतज़ाम कड़े कर दिए गए हैं। केंद्र ने इन खुफिया खबरों के मद्देनजर महाराष्ट्र की सीमा से लगते सभी राज्यों को पूरी तरह सतर्क रहने को कहा है कि आतंकवादी किसी छोटे विमान का इस्तेमाल कर मुम्बई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बना सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र गुजरात मध्य प्रदेश कर्नाटक और गोवा पुलिस तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) के महानिदेशकों से केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने संभावित आतंकी डिजाइन को लेकर अत्यंत सतर्क रहने को कहा है जिसका इस्तेमाल वे मुम्बई हवाई अड्डे पर हमला करने के लिए कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि एक खास सूचना में कहा गया है कि आतंकवादी देश के व्यस्ततम हवाई अड्डे को निशाना बनाने के लिए किसी छोटे विमान या हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि केंद्र ने पुलिस प्रमुखों से कहा है कि वे उड़ान के लिए अनुमति दिए जाने से पहले छोटे विमानों और हेलीकॉप्टरों पर कड़ी निगाह रखें। उन्होंने बताया कि इस परामर्श के मद्देनजर संबंधित राज्यों ने कुछ विशिष्ट क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी करने के लिए कई कदम उठाए हैं। मुंबई पुलिस किसी तरह का जोखिम मोल लेना नहीं चाहती हालांकि पिछले हफ्ते दिल्ली हाईकोर्ट में धमाके के बाद से ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी लेकिन आज 2008 के दिल्ली सीरियल धमाकों की तीसरी बरसी है और आतंकवादियों ने इस मौके पर हमले की धमकी भी दी है। केन्द्रीय एजेंसियों की चेतावनी के बाद मुंबई एयरपोर्ट की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।(इनपुट भाषा से भी)