नई दिल्ली:
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले पर सीबीआई से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि इस मामले में महीने के अंत तक सीबीआई निदेशक फैसला ले सकते हैं।
कुछ दिन पूर्व यह खबर आई थी कि केस बंद करने के सीबीआई के लिए सीबीआई पर सरकार की ओर से कथित दबाव दिया जा रहा है।
इस मामले में केस करने वाले विश्वनाथ चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे मुलायम सिंह यादव के 21 सांसद मॉनसून सत्र में सरकार के काम आएंगे।
मॉनसून सत्र से पहले सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा इस मसले पर अंतिम फैसला ले सकते हैं। मामले में कुछ दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव को इस मामले से बरी कर दिया था। पैरोकार चतुर्वेदी ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।
इसी मामले में बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस सत्ता में बने रहने के लिए सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है, वहीं सत्ताधारी पार्टी ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया।
रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी सत्ता में बने रहने के लिए सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है। उनका मकसद बहुत साफ है। पुख्ता सबूत होने के बावजूद रेलवे रिश्वतखोरी मामले में पवन बंसल जैसे कांग्रेस नेताओं को बचाना और राजनीतिक समीकरणों के हिसाब से मौजूदा सहयोगियों पर लगाम रखना तथा उन्हें निर्दोष होने का प्रमाण-पत्र देना।’’
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अलवी ने बीजेपी के इन आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि सीबीआई स्वतंत्र रूप से काम कर रही है। अलवी ने कहा, ‘चाहे मुलायम सिंह का मामला हो या किसी और का, सीबीआई स्वतंत्र रूप से काम करती है, पूरे देश ने इसे देखा है। पवन बंसल कांग्रेस के मंत्री थे, पर सीबीआई ने ईमानदारी से काम किया।’
(इनपुट भाषा से भी)
कुछ दिन पूर्व यह खबर आई थी कि केस बंद करने के सीबीआई के लिए सीबीआई पर सरकार की ओर से कथित दबाव दिया जा रहा है।
इस मामले में केस करने वाले विश्वनाथ चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे मुलायम सिंह यादव के 21 सांसद मॉनसून सत्र में सरकार के काम आएंगे।
मॉनसून सत्र से पहले सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा इस मसले पर अंतिम फैसला ले सकते हैं। मामले में कुछ दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव को इस मामले से बरी कर दिया था। पैरोकार चतुर्वेदी ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।
इसी मामले में बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस सत्ता में बने रहने के लिए सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है, वहीं सत्ताधारी पार्टी ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया।
रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी सत्ता में बने रहने के लिए सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है। उनका मकसद बहुत साफ है। पुख्ता सबूत होने के बावजूद रेलवे रिश्वतखोरी मामले में पवन बंसल जैसे कांग्रेस नेताओं को बचाना और राजनीतिक समीकरणों के हिसाब से मौजूदा सहयोगियों पर लगाम रखना तथा उन्हें निर्दोष होने का प्रमाण-पत्र देना।’’
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अलवी ने बीजेपी के इन आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि सीबीआई स्वतंत्र रूप से काम कर रही है। अलवी ने कहा, ‘चाहे मुलायम सिंह का मामला हो या किसी और का, सीबीआई स्वतंत्र रूप से काम करती है, पूरे देश ने इसे देखा है। पवन बंसल कांग्रेस के मंत्री थे, पर सीबीआई ने ईमानदारी से काम किया।’
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं