Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उधर, बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मुजफ्फरनगर में हिंसा की जांच की मांग करते हुए कहा कि यूपी की सपा सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है।
उधर, बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मुजफ्फरनगर में हिंसा की जांच की मांग करते हुए कहा कि यूपी की सपा सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है।
इस बीच, पिछले दो हफ्ते से हिंसा की आग में झुलस रहे मुजफ्फरनगर जिले में हालात नियंत्रण में है, लेकिन तनाव अभी कायम है। आज कर्फ्यू में 10 बजे सुबह से शाम पांच बजे तक कुल सात घंटे की ढील दी गई है। शहर में हिंसा में 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लोगों की मौत पास के बागपत जिले में हुई है।
अफवाहें फैलाने के आरोप में पुलिस ने 10−12 लोगों को पकड़ा है। मुजफ्फरनगर जाने की कोशिश कर रहे बीजेपी के सात नेताओं को मुरादाबाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अजित सिंह को भी बागपत जाने से रोक दिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुजफ्फरनगर हिंसा, समाजवादी पार्टी, मुलायम सिंह यादव, अजित सिंह, Muzaffarnagar Violence, Samajwadi Party, Mulayam Singh Yadav, Ajit Singh