लखनऊ:
समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने देश में अन्य दलों के नेताओं पर हिन्दी के प्रति दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए संसद में अंग्रेजी में भाषण देने पर रोक लगाने की मांग की है।
मुलायम के मुताबिक, जिन देशों ने अपनी मातृभाषा को सरकारी कामकाज की भाषा बनाया, उन्होंने ज्यादा तरक्की की है। दूसरे देशों में हिन्दी के प्रति रुझान बढ़ रहा है, जबकि भारत के लोग इससे दूर हो रहे हैं।
मुलायम ने इटावा हिन्दी सेवा ट्रस्ट के एक कार्यक्रम में कहा कि आजकल नेता जनता से वोट तो हिन्दी बोलकर मांगते हैं, लेकिन संसद में अंग्रेजी में ही बात करते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुलायम सिंह यादव, संसद में अंग्रेजी, हिन्दी पर मुलायम, Mulayam Singh Yadav, English Parliament, Mulayam On Hindi