विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2014

मुलायम सिंह यादव ने माना यूपी में 'मोदी फैक्टर' का असर

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि यूपी में नरेंद्र मोदी फैक्टर काम कर रहा है। मुलायम का कहना है कि मोदी की वजह से बीजेपी को यूपी में लोकसभा चुनाव में पिछली बार से 30 से 40 सीटें ज्यादा मिल सकती हैं, लेकिन मुलायम पीएम पद के सपने देखना बंद नहीं करेंगे।

तीसरे मोर्चे की तरफदारी करते हुए मुलायम का कहना है कि बीजेपी केंद्र में अपनी दम पर सरकार नहीं बना सकती है और कांग्रेस पार्टी की लोकसभा चुनाव में करारी होगी।

वहीं दूसरी तरफ लालू यादव के मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के कैंप का दौरा करने से मुलायम सिंह यादव नाराज हो गए हैं। मुलायम ने लालू पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू कांग्रेस के तलवे चाट रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुलायम सिंह यादव, नरेंद्र मोदी, यूपी में नरेंद्र मोदी, Mulayam Singh Yadav, Narendra Modi