विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2013

मुलायम ने दी मंत्रियों को हिदायत : सुधर जाओ वरना...

मुलायम ने दी मंत्रियों को हिदायत : सुधर जाओ वरना...
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के मंत्रियों और नेताओं को जनसमस्याओं के प्रति अपना रवैया सुधारने या नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहने की सख्त हिदायत दी।

सपा के सूत्रों ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुलाई गई राज्य के मंत्रियों, विधायकों तथा पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में यादव ने कहा, ‘आप लोग क्या कर रहे हैं। मैं सब अच्छी तरह जानता हूं। आप लोग सुधर जाएं और मतभेद खत्म करके पार्टी को उत्तर प्रदेश में कम से कम 75 सीटें जिताएं। अब गुटबाजी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

सपा प्रमुख राज्य के एक कैबिनेट मंत्री पर जमकर बरसे। इस मंत्री के खिलाफ अपने कनिष्ठ मंत्रियों को काम नहीं देने समेत अनेक शिकायतें की गई थीं। वह मंत्री विद्यार्थियों को लैपटाप वितरण कार्यक्रम में देर से पहुंचने के कारण आलोचना के घेरे में आए थे। उनके देर से पहुंचने के कारण कार्यक्रम भी देर से खत्म हुआ था और रात में लैपटाप लेकर घर जा रही छात्रा के साथ कथित रूप से बलात्कार की वारदात हुई थी।

सूत्रों के मुताबिक युवाओं को लुभाने के लिए बैठक में तय किया गया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हर महीने की पहली तारीख को नौजवानों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को सुनेंगे।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कराने की मुहिम के तहत सपा द्वारा निकाली गई रथयात्राओं के समापन अवसर पर 14 दिसम्बर को लखनऊ में आयोजित होने वाली रैली का कार्यक्रम निरस्त करने का फैसला भी किया गया। उन्होंने बताया कि सपा नेतृत्व ने पार्टी के अंदर पनप रहे कथित मतभेदों और कुछ नेताओं द्वारा पार्टी के घोषित उम्मीदवारों के खिलाफ काम किए जाने की रपट को गम्भीरता से लेते हुए एकजुट होकर काम करने के निर्देश दिए।

एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अब लोकसभा चुनाव के लिए घोषित पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बाद में, सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का गहराई से जायजा लिया गया।

उन्होंने दावा किया कि सपा उत्तर प्रदेश में इतनी सीटें जीतेगी जितनी कोई और पार्टी किसी सूबे में नहीं जीत सकेगी। लोगों का रुझान सपा के पक्ष में है।

सूत्रों ने बताया कि बसपा नेता राजू पाल हत्याकांड में आरोपी पूर्व सांसद अतीक अहमद ने बैठक के बाद सपा प्रमुख से मुलाकात की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी पार्टी, मुलायम सिंह यादव, यूपी मंत्रिमंडल, लोकसभा चुनाव 2014, Samajwadi Party, Mulayam Singh Yadav, UP Ministers, Loksabha Elections 2014