विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2013

मुलायम ने फिर दी मंत्रियों को नसीहत...

मुलायम ने फिर दी मंत्रियों को नसीहत...
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के मंत्रियों को ‘जमीन पर रहने’ की हिदायत देते हुए कहा कि शालीनतापूर्ण आचरण के जरिये जनता का विश्वास जीतना ही आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए कामयाबी की कुंजी होगी।

यादव ने यहां समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया की 47वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में अपनी सरकार के मंत्रियों को इशारों ही इशारों में जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा, ‘हिन्दुस्तान के मतदाता सबसे ज्यादा समझदार हैं इसलिए हम मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को सावधान करना चाहते हैं। हमारे संतुष्ट रहने से काम नहीं चलेगा, जनता संतुष्ट होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘अभी तक तो जनता सरकार के कामकाज से संतुष्ट दिख रही है। हमने तमाम योजनाएं चलाई हैं... यह सब ठीक है लेकिन हम सामने बैठे साथियों से हम कहना चाहते हैं कि वे गलतियां न करें।’

सपा प्रमुख ने कहा, ‘इस वक्त जनता हमें अच्छा मान रही है लेकिन अच्छा मानती रहे, यह जरूरी है। अगर आपका व्यवहार जनता और कार्यकर्ताओं के साथ शालीनता भरा होगा तो आप कामयाब हो जाएंगे।’ उन्होंने तल्खी भरे अंदाज में कहा ‘कुछ लोग ऐसे हैं जिनका आचरण बदला हुआ है। सत्ता में बैठे लोगों के आचरण पर जनता की बहुत पैनी नजर है।’

यादव ने सपा विधायकों के प्रति कार्यकर्ताओं की बढ़ती शिकायतों की तरफ इशारा करते हुए कहा ‘किसी विधायक से गलती हो गई है तो उसका बदला हमसे मत लेना। मंत्रियों और विधायकों को आज का संकेत समझ लेना चाहिए। हमारे पास प्रमाण सहित सारी चीजें हैं इसलिए बोल रहा हूं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुलायम सिंह यादव, सपा की बैठक, मंत्रियों को नसीहत, SP Ministers, Mulayam Singh Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com