विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2013

समाजवादी नहीं कहे जा सकते परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले : बेनी

समाजवादी नहीं कहे जा सकते परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले : बेनी
लखनऊ: सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर हाल में निशाने पर आए केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि ‘परिवारवाद’ को बढ़ावा देने वालों को कभी समाजवादी नहीं कहा जा सकता।

उत्तर प्रदेश की सपा सरकार की कथित नाकामियों तथा कानून-व्यवस्था की बदहाली के खिलाफ यहां कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के दौरान वर्मा ने कहा ‘वे लोग जो अपने परिवार के हितों को साधने में लगे हैं उन्हें समाजवादी नहीं कहा जा सकता।’ उन्होंने कहा कि जो लोग अपने तथा अपने परिवार के बारे में ही सोचते हैं वे भला समाज और आम आदमी के हित के बारे में क्या सोचेंगे।

वर्मा ने कहा ‘पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी सही मायने में समाजवादी थे, न कि मुलायम सिंह यादव।’ धरना कार्यक्रम से पहले संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर हाल में की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर विवाद के बाद इस्तीफा देने की सम्भावना सम्बन्धी सवाल पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ‘मैं त्यागपत्र क्यों दूं।’ उन्होंने कहा कि वह अगले 20 साल तक राजनीति में सक्रिय रहेंगे और राहुल गांधी के हाथों में सत्ता आए, इसके लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे।

मुलायम सिंह यादव के खिलाफ टिप्पणी करने पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला फूंके जाने पर वर्मा ने कहा ‘उन्हें मेरा पुतला जलाने दीजिए, उससे मेरी ही जिंदगी बढ़ेगी।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mulayam Singh, Socialist, Beni Prasad Verma, समाजवादी, परिवारवाद, बेनी प्रसाद वर्मा