विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2013

मिशन 2014 की तैयारी, मुलायम की सपा सांसदों, विधायकों के साथ बैठक

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव आज अपनी पार्टी के विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे मुलायम इससे पहले पार्टी के जिला अध्यक्षों के साथ भी बैठक कर चुके हैं।

सूत्रों का कहना है कि मुलायम इस बैठक में अपने विधायकों और सांसदों को कुछ महत्वपूर्ण हिदायत देंगे। माना जा रहा है कि सपा ने उत्तर प्रदेश की 80 में से कम से कम 40 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और इसी के मद्देनजर तैयारी तेज कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, Mulayam Singh Yadav, Samajwadi Party, SP, Akhilesh Yadav