मुरादाबाद:
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर दिए अपने बयान को वापस ले लिया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के दबाव के तहत अल्वी ने बयान वापस लिया है। यूपी के मुरादाबाद के स्थानीय चुनाव में एक चुनावी सभा में बोलते हुए अल्वी ने आरोप लगाया है कि मुलायम बीजेपी नेताओं के इशारे पर चलते हैं। वह बीजेपी के एजेंट हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में मुलायम सिंह यादव ने यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन देकर कांग्रेस के साथ अपनी दोस्ती और मजबूत की थी जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने तो विरोध जताया ही कांग्रेस ने भी अल्वी के बयान से पल्ला झाड़ लिया।
गौरतलब है कि अल्वी ने बुधवार रात को एक सभा में कहा, मैं नहीं जानता कि आपको अच्छा लगेगा या नहीं, लेकिन यह बात मैं पिछले 10 साल से कह रहा हूं कि अगर कोई बीजेपी का सबसे बड़ा एजेंट है, तो वह मुलायम सिंह यादव हैं। अगर बीजेपी के इशारों पर कोई चलता है, तो वह मुलायम सिंह यादव हैं।
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता शाहिद सिद्दीकी ने राशिद अल्वी के इस हमले का जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें मुलायम सिंह यादव, समादवादी पार्टी और यूपी की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अपने नेता से कहे कि वह तत्काल माफी मांगें।
(इनपुट भाषा से भी)
गौरतलब है कि हाल ही में मुलायम सिंह यादव ने यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन देकर कांग्रेस के साथ अपनी दोस्ती और मजबूत की थी जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने तो विरोध जताया ही कांग्रेस ने भी अल्वी के बयान से पल्ला झाड़ लिया।
गौरतलब है कि अल्वी ने बुधवार रात को एक सभा में कहा, मैं नहीं जानता कि आपको अच्छा लगेगा या नहीं, लेकिन यह बात मैं पिछले 10 साल से कह रहा हूं कि अगर कोई बीजेपी का सबसे बड़ा एजेंट है, तो वह मुलायम सिंह यादव हैं। अगर बीजेपी के इशारों पर कोई चलता है, तो वह मुलायम सिंह यादव हैं।
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता शाहिद सिद्दीकी ने राशिद अल्वी के इस हमले का जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें मुलायम सिंह यादव, समादवादी पार्टी और यूपी की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अपने नेता से कहे कि वह तत्काल माफी मांगें।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं