विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2016

मुक्तसर रेप केस में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, पहले वाले ने किया था सरेंडर

मुक्तसर रेप केस में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, पहले वाले ने किया था सरेंडर
सीसीटीवी फुटेज से ली गई तस्वीर
नई दिल्ली: पंजाब के मुक्तसर ज़िले में दिनदहाड़े एक दलित लड़की को अगवा कर बलात्कार के मामले में दूसरे आरोपी को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है, जिस कार में लड़की को अगवा किया गया था, ये आरोपी उसी कार का ड्राइवर है।

पुलिस ने उस कार को बरामद कर लिया है। इससे पहले कल (शनिवार) इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी। कोर्ट ने उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी लड़की को खींचते हुए ले जाता दिख रहा है। लड़की खुद को बचाने के लिए चीखती रही, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई सामने नहीं आया।
------------------------------------
देखें इस घटना से जुड़ा वीडियो
------------------------------------
क्या है मामला
पंजाब के मुक्तसर में 25 मार्च को 24 वर्षीय दलित महिला को उसके दफ्तर से ही एक व्यक्ति उठा ले गया। सीसीटीवी में कैद घटना की तस्वीरों एक शख्स दुकानों से भरी गली में दिनदहाड़े महिला को घसीटता दिख रहा है। महिला खुद को छुड़ाने की पूरी कोशिश कर रही है और मदद की गुहार भी लगा रही है।

अदालत के समक्ष किया आत्मसमर्पण
करीब एक महीने के बाद आरोपी युवक ने जिले की एक अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। मुक्तसर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि आरोपी युवक ने मुक्तसर में एक अदालत में आत्म समर्पण कर दिया और उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में दिया गया है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------
रेप से पहले महिला को घसीटते हुए कैमरे में दिखने वाले शख्स ने किया सरेंडर
-----------------------------------------------------------------------------------------------

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मोदी सरकार क्यों चाहती है 'वन नेशन, वन इलेक्शन'? ये कितना प्रैक्टिकल? एक साथ चुनाव में क्या हैं चुनौतियां
मुक्तसर रेप केस में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, पहले वाले ने किया था सरेंडर
दो बैंकरों की मौत के बाद भी नींद में प्रशासन, नहीं सुधरी हालत; जिम्मेदार कौन बारिश या सिस्टम?
Next Article
दो बैंकरों की मौत के बाद भी नींद में प्रशासन, नहीं सुधरी हालत; जिम्मेदार कौन बारिश या सिस्टम?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com