विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

गर्दन में दर्द की शिकायत के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर के सीएम सईद एम्‍स में भर्ती

गर्दन में दर्द की शिकायत के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर के सीएम सईद एम्‍स में भर्ती
मुफ्ती मोहम्‍मद सईद (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को गुरुवार को इलाज के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एआईआईएमएस) में दाखिल कराया गया। राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि उन्हें दो दिनों से गर्दन में दर्द की शिकायत थी।

इससे पूर्व मिली खबरों में कहा गया था कि उन्हें सीने में तेज दर्द और बुखार के कारण अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, 'लक्षणों के अनुसार उपचार से उनकी तकलीफ कम नहीं हुई इसलिए उन्हें एयर एंबुलेंस से लाकर दिल्ली स्थित एम्स में दाखिल कराया गया है।' उनकी बेटी और पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी उनके साथ आईं हैं।

अस्पताल के प्रवक्ता अमित गुप्ता ने बताया, 'मुख्यमंत्री सईद को संस्थान के निजी वार्ड में आज (गुरुवार) अपराह्न् 12.30 बजे दाखिल कराया गया।' उन्होंने बताया कि सईद को चिकित्सा, कार्डियोलॉजी और एंडोक्रिनोलॉजी विभाग के चिकिस्तकों की देखरेख में रखा गया है। समस्या के कारण की जांच के लिए चिकित्सक कुछ परीक्षण करेंगे। गुप्ता के मुताबिक, 'फिलहाल उन्हें केवल हल्का बुखार है, लेकिन उनकी स्थिति सामान्य है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुफ्ती मोहम्‍मद सईद, एम्‍स, जम्‍मू-कश्‍मीर, Mufti Mohammad Sayeed, Jammu & Kashmir, AIIMS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com