महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के हड़ताली कर्मचारियों के एक समूह ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार के दक्षिण मुंबई स्थित सिल्वर ओक आवास के सामने अचानक और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि पवार ने उनके मुद्दों को सुलझाने के लिये कुछ नहीं किया.
इस मामले में मुंबई पुलिस ने 107 लोगों के खिलाफ दंगा करने और साजिश रचने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है. अधिकारी ने बताया कि 107 लोगों के खिलाफ दक्षिण मुंबई के गमदेवी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिनमें से 23 महिला आरोपी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों में राज्य परिवहन कर्मचारियों के नेता, कार्यकर्ता और अन्य शामिल हैं.
इनमें से कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा. हड़ताली कर्मचारियो के वकील गुणरत्न सदावर्ते, जिन्हें कल मुम्बई पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उन्हें भी पुलिस ने अदालत में लाया है.
इससे पहले मुंबई पुलिस ने रात में आजाद मैदान को इन कर्मचारियों से जबरदस्ती खाली करा लिया था. इसके बाद उन्हें पास में CST स्टेशन पर छोड़ दिया गया था, जहां सैकड़ों कर्मचारी रेलवे स्टेशन पर बैठे हैं. ये सभी दोबारा आजाद मैदान में आंदोलन करने की इजजात देने की मांग कर रहें हैं.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि इन प्रदर्शनों के पीछे बड़ी साजिश है और वह प्रदर्शन में शामिल लोगों की भूमिका की जांच कर रही है. एनसीपी के एक पदाधिकारी ने बताया कि इस बीच, घटना की जानकारी होने के 10 मिनट के भीतर राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे पवार के आवास सिल्वर ओक पहुंचे. पदाधिकारी ने बताया, ‘‘वह (आदित्य ठाकरे) करीब एक घंटे तक पवार के आवास पर रहे और इसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए चले गए.''
शिवसेना और राकांपा ने हालांकि, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा पवार को फोन करने की पुष्टि नहीं की है.
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस और राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने इस घटना की निंदा की है.
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘पवार के आवास के सामने हुई घटना हर तरह से गलत है. भले किसी भी पार्टी या नेता द्वारा किया गया प्रदर्शन हो, उसका किसी भी तरह समर्थन नहीं किया जा सकता है. मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं.''
पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ‘‘एमएसआरटीसी के कर्मचारी गत पांच महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं केवल इतनी इच्छा रखता हूं कि उनकी उचित मांगों का समाधान हो.'' कांग्रेस नेता थोराट ने मांग की कि जिसने भी एमएसआरटीसी कर्मियों के प्रदर्शन का आयोजन किया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं