विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2020

NDTV से बोले नितिन गडकरी- देश संकट में है, अभी राजनीति करने का समय नहीं

'हमें इस संकट में सकारात्मकता के साथ आगे जाना होगा. हमने उत्पाद और सेवा क्षेत्र मिला दिए हैं.'

नितिन गडकरी ने कहा, 'कोरोनावायरस संकट पूरे विश्व पर आया है. सब इसका मुकाबला कर रहे हैं. हमें इस संकट में सकारात्मकता के साथ आगे जाना होगा.'

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस संकट के बीच अर्थव्यवस्था को उठाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में केंद्रीय लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग (MSME) मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को ढर्रे पर लाने की कोशिश में लगी है. उन्होंने कहा 'सरकार प्रोत्साहन के लिए निवेश कर रही है, हम तरह तरह से कंपनियों को प्रोत्साहन दे रही है. आज पीपीई किट और सैनिटाइजर निर्यात हो रहे हैं. हमने निवेश की राशि को 10 करोड़ से 50 करोड़ किया है.' 

लॉकडाउन के चलते कई कंपनियों के बंद होने की खबरों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हमें यह स्वीकर करना होगा कि यह कोरोना का संकट प्राकृतिक आपदा के रूप में हमारे ऊपर आया है. यह पूरे विश्व पर आया है. सब इसका मुकाबला कर रहे हैं. हमें इस संकट में सकारात्मकता के साथ आगे जाना होगा. हमने उत्पाद और सेवा क्षेत्र मिला दिए हैं. हमें संकट को चुनौती के रूप में स्वीकार करना होगा. हम अपना एक्सपोर्ट बढ़ाएंगे जिससे हमारे देश में इनवेस्टमेंट आएगी और हमें इससे काफी मदद मिलेगी.'

लॉकडाउन क्या फेल हुआ?
विपक्ष द्वारा लॉकडाउन फेल होने की बात कहने पर नितिन गडकरी ने कहा, 'ये बात सही है की लॉकडाउन की अपनी मर्यादा है कि इसे कितने समय तक रखना है. क्या आज हम यह नहीं देख रहे हैं कितने मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए किसी भी तरह से ऐसे मुद्दे नहीं उठाने चाहिए. अब हमें इसके साथ ही जीना होगा.'

संकट के समय में राजनीति नहीं होनी चाहिए
लॉकडाउन क्या सही समय पर हुआ इस सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा, 'यह फैसला अकेले नहीं लिया गया है. सभी राज्यों के सीएम के साथ बैठक करके लॉकडाउन किया गया है. इस प्रकार की परिस्थिति पर बिना मतलब चर्चा करना देश के हित में नहीं है. हमें लोगों की जान बचानी है, लोगों को कोरोना नहीं हो इसके लिए काम करना चाहिए. मैं कहूंगा कि इस विषय पर हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए. पहले हमें इस संकट का सामना करना चाहिए. इसके बाद जिसे जो कहना है वो स्वतंत्र है.'

संसद सत्र को लेकर क्या है सरकार की सोच
सरकार से पार्लियामेंट के सेशन को लेकर विपक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा, 'सरकार को क्यों संसद का सत्र टालना पड़ा यह सभी को पता है. हमें बहुत सोच समझकर आगे बढ़ना होगा. हमारे लिए काफी अड़चन है. हमें बहुत कौशल्य के साथ आगे जाना है यही सरकार की कोशिश है. ऐसे निर्णय सभी राजनीतिक पार्टियों, सीएम और नेताओं के साथ निर्णय के बाद ये संभव होता है. मैं आश्वस्त हूं सोच समझ कर निर्णय होगा. हमें एक दूसरे की मदद करनी होगी.'

गुजरात राज्यसभा चुनाव पर विपक्ष के आरोप
गुजरात में राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है. बीजेपी किसी भी विधायक को तोड़ने की कोशिश नहीं करती है. 

चीन से जारी तनाव पर भी कही अपनी बात 
चीन के साथ तनाव पर उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री और पीएम की इस पर नजर है. वह इस पर टिप्पणी करें तो बेहतर होगा. मेरा इस पर कुछ कहना सही नहीं होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com