
दिल्ली में आप पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार के कानूनमंत्री सोमनाथ भारती ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के नाम उनके संबोधन में कथित रूप से पार्टी के काम को अराजकता करार देने वाले बयान पर हमला किया है।
अपने एक ट्वीट में भारती ने पूछा है कि श्रीमान राष्ट्रपति, यदि 'आप' का काम अराजकता है, तब 1984, 2002 के दंगे आंदोलन थे? भारती ने अपने ट्वीट में कहा, 'अगर 'आप' का काम अराजकता है, तब राष्ट्रपति 1984 और 2002 के दंगों को क्या मानेंगे? अच्छा मजाक है श्रीमान राष्ट्रपति।'
कहा जा रहा है कि भारती का यह ट्वीट फिल्म निर्माता शेखर कपूर के रविवार को किए एक ट्वीट से प्रेरित है। कपूर ने रविवार को एक ट्वीट में कहा था कि, आदरणीय राष्ट्रपति जी, सक्रियतावाद और अराजकता एक समान नहीं हैं। 1984 में अराजकता ती जब लोगों का हुजूम आगजनी और सिखों की हत्या पर उतारू था। यह सब सरकार और पुलिस के उकसावे से। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी इसी ट्वीट का सहारा लिया था जब उनसे राष्ट्रपति के संबोधन के बारे में टिप्पणी करने के लिए कहा गया था।
बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा था, 'लोकवादी अराजकता शासन के लिए कतई उपयुक्त नहीं हो सकती। झूठे वादे से असंतोष पैदा होता है, जिससे रोष पैदा होता है और रोष के निशाने पर एक ही होते हैं, वे जो सत्ता में बैठे हैं।'
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने सभी मंत्रियों के साथ रेल भवन के पास चार पुलिसवालों के निलंबन की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे। गणतंत्र दिवस के कुछ दिन पहले उनका ऐसे अहम स्थान पर धरने पर बैठने पर तमाम प्रश्न उठने लगे थे। उपराज्यपाल द्वारा दो पुलिसकर्मियों को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद केजरीवाल का धरना समाप्त हुआ।
जिन चार पुलिस वालों के निलंबन की मांग आप पार्टी के नेताओं द्वारा की जा रही थी उनमें से कुछ वह थे जो दिल्ली के कानूनमंत्री सोमनाथ भारती के कथित आदेश को नहीं मान रहे थे, कि दिल्ली पुलिस रात में एक मकान पर छापा मारे। भारती का आरोप था कि उस मकान से वैश्यवृत्ति और ड्रग्स का कारोबार होता है। यह कारोबार कथित रूप से कुछ विदेशी नागरिक चलाते हैं।
इस पूरे में मामले में भारती पर भी तमाम अंगुलियां उठीं, लेकिन पार्टी ने बैठक के बाद अपने मंत्री को क्लीनचिट दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं