विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2011

पीएम के आश्वासन पर शिवराज का उपवास स्थगित

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आश्वासन पर अपना सविनय आग्रह उपवास स्थगित कर दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भोपाल: मध्यप्रदेश के साथ केन्द्र सरकार के कथित भेदभावपूर्ण रवैये और पाला से फसलों के नष्ट होने के बाद प्रभावित किसानों को कोई मदद मुहैया नहीं कराने से क्षुब्ध मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आश्वासन पर अपना सविनय आग्रह उपवास स्थगित कर दिया है। स्थानीय बीएचईएल दशहरा मैदान पर अपराह्न स्वस्ति वाचन और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा ने मुख्यमंत्री को तिलक लगाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सुबह राजभवन में राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर की उपस्थिति में प्रधानमंत्री से टेलीफोन पर हुई अपनी बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री के आश्वासन पर अपना उपवास स्थगित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने टेलीफोन पर और फिर फैक्स के जरिए पत्र भेजकर उन्हें आश्वास्त किया है कि केन्द्र के साथ मध्यप्रदेश के मसले को हल करने के लिए उन्होंने योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया को अधिकृत किया है। अहलूवालिया, राज्य सरकार और संबंधित केन्द्रीय मंत्रालयों के अधिकारियों के बीच नई दिल्ली में 20 फरवरी को बैठक आयोजित की गई है। इसमें चर्चा के जरिए सभी मुद्दों का समाधान खोजने का प्रयास किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम, आश्वासन, शिवराज, उपवास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com