मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले के आरोपी शैलैश यादव की लखनऊ में मौत हो गई। उनका शव उनके घर के कमरे में मिला। बताया जा रहा है कि उनकी मौत ब्रेन हैम्रेज से हुई है।
शैलेश पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। शैलेश यादव मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव के बेटे थे। व्यापम घोटाले में रामनरेश यादव भी आरोपी हैं।
शैलेश पर आरोप था कि उन्होंने कथित रूप से बिचौलियों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लिया था। साथ ही इन पर वन रक्षक और संविदा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पैसे लेने के भी आरोप थे।
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित करोड़ों रुपये के व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाले में नाम आने पर एसटीएफ ने राज्यपाल रामनरेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। राज्यपाल के खिलाफ प्राथमिकी व्यापम द्वारा वर्ष 2013 में आयोजित वन रक्षक परीक्षा मामले में दर्ज की गई।
राज्यपाल के खिलाफ आरोप हैं कि उन्होंने वन रक्षक परीक्षा में पांच उम्मीदवारों की व्यापमं अधिकारियों से सिफारिश की थी। जांच एजेंसी के समक्ष राज्यपाल का नाम इस घोटाले में उस समय सामने आया था जब उनके विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) धनराज यादव को पीएमटी भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया गया।
एसटीएफ ने बाद में भोपाल की एक अदालत में पेश पूरक चालान में संविदा शाला शिक्षक भर्ती मामले में राज्यपाल के पुत्र शैलेश यादव का नाम उजागर किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं