MP Coronavirus News: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़गांव में छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ये सारे लोग गांव में एक ही नाई की दुकान में हजामत बनवाने गए थे. मामला सामने आने के बाद पूरे गांव को पुलिस ने सील कर दिया है. आरोप है कि नाई ने शेविंग और बाल काटने के लिए एक ही कपड़े का इस्तेमाल किया.
खरगोन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिव्येश वर्मा ने कहा कि बड़ागांव का एक युवक, जो इंदौर में एक होटल में काम करता है, गांव लौटा और उसने स्थानीय सैलून में हजामत करवाई. इसके बाद नाई ने उसी तौलिये, कैंची-उस्तरे से दूसरे ग्राहकों की भी कटिंग-शेविंग की. युवक के संक्रमित पाए जाने के बाद उस दिन सैलून में आए 10-12 लोगों का टेस्ट करवाया गया जिसमें से छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
खरगोन में 6 लोग #कोरोना #संक्रमित पाए गये ये सारे लोग गांव में एक ही नाई की दुकान में हजामत बनवाने गये थे. पूरे गांव को सील कर दिया है। आरोप है नाई ने शेविंग और बाल काटने के लिए एक ही कपड़े,कैंची,उस्तरे का इस्तेमाल किया @ndtvindia #VirusCorona #haircut #BLEACH #COVID2019india pic.twitter.com/3VWnPz5qbG
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 25, 2020
यह रिपोर्ट आने के बाद गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है. खरगौन में अब तक 60 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 6 की मौत हो गई है. पिछले दो दिनों में 19 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं