विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2015

मध्य प्रदेश में दो ट्रेन हादसे : 29 लोगों की हो चुकी है मौत

मध्य प्रदेश में दो ट्रेन हादसे : 29 लोगों की हो चुकी है मौत
मध्य प्रदेश के हरदा में हुए ट्रेन हादसे में 24 लोग अब भी लापता है। इस हादसे में 29 लोगों की मौत हुई और 40 लोग घायल हुए हैं।

आपको बता दे कि बाढ़ की वजह से ट्रैक के नीचे से जमीन बह गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ और दो ट्रेनें पटरी से उतर गईं।

रेलवे प्रशासन की ओर से पटरियों को ठीक करने और ट्रैक से मलबा हटाने का काम जारी है। वहीं लापता लोगों की भी तलाश की जा रही है। रेलवे की और से हादसे की जांच की जा रही है।

रेल विभाग ने कहा कि मध्यप्रदेश में हरदा के निकट पटरी पर अचानक बाढ़ का पानी आ जाने के कारण दो ट्रेनें उफनती माचक नदी को पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त हुईं।

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्‍य प्रदेश में रेल हादसा, कामायनी एक्‍सप्रेस, पटरी से उतरी ट्रेन, हरदा, Train Accident, Train Accident In MP, Kamayani Express, Kamayani Express Derailed, Harda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com