नई दिल्ली:
नोबेल पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा को संत बनाए जाने पर पोप ने मुहर लगा दी है। अगले साल सितंबर में उन्हें रोमन कैथोलिक चर्च का संत बनाया जाएगा। वेटिकन ने मदर टेरेसा के दूसरे चमत्कार को मान्यता दी है। यह चमत्कार ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित ब्राज़ील के एक शख़्स के उपचार से जुड़ा है।
मदर टेरेसा की मौत के बाद साल 2003 में पोप जॉन पॉल ने उन्हें धन्य घोषित किया था, जो कि संत बनाए जाने की प्रक्रिया का पहला चरण है। अब मदर टेरेसा को अगले साल सितंबर में संत की उपाधि दी जाएगी। मिशनरी ऑफ चैरिटी की कुमार ने बताया कि पहला चमत्कार कोलकाता में कई साल पहले हुआ था और अब ब्राज़ील का केस सामने आया है। कहा जाता है कि ऐसे चमत्कार संत की मृत्यु के बाद भी होते हैं।
वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है कि 'मुझे कुछ देर पहले ही ये अच्छी ख़बर मिली कि मदर टेरेसा को 2016 में संत की उपाधि मिलने जा रही है। खुशी के इस मौके पर मिशिनरीज ऑफ चैरिटी को बधाई।'
मदर टेरेसा की मौत के बाद साल 2003 में पोप जॉन पॉल ने उन्हें धन्य घोषित किया था, जो कि संत बनाए जाने की प्रक्रिया का पहला चरण है। अब मदर टेरेसा को अगले साल सितंबर में संत की उपाधि दी जाएगी। मिशनरी ऑफ चैरिटी की कुमार ने बताया कि पहला चमत्कार कोलकाता में कई साल पहले हुआ था और अब ब्राज़ील का केस सामने आया है। कहा जाता है कि ऐसे चमत्कार संत की मृत्यु के बाद भी होते हैं।
वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है कि 'मुझे कुछ देर पहले ही ये अच्छी ख़बर मिली कि मदर टेरेसा को 2016 में संत की उपाधि मिलने जा रही है। खुशी के इस मौके पर मिशिनरीज ऑफ चैरिटी को बधाई।'
Just heard the good news Blessed Mother Teresa to be made a Saint in 2016. My best wishes to Missionaries of Charity on this joyous occasion
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 18, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं