देश में आज 6,09,845 कोविड वैक्सीन लगाई गई. 2 मार्च शाम 7 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कुल 1,54,61,864 वैक्सीन डोज़ लगाई गई हैं. अब तक कुल डोज़ की श्रेणियों में 67,32,944 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज़ दी गई. 26,85,665 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज़ लगाई गई.
55,47,426 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज़ और 828 फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी डोज़ लगी. 60 से अधिक उम्र के 4,34,981 नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई. 45 से 59 वर्ष के 60,020 नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई.
दिल्ली में आज कुल 21,277 टीके लगे. 60 साल से अधिक के 10,213 नागरिकों को टीके लगे. 45 से 59 साल के 1442
नागरिकों को टीके लगे. 2287 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज़ और 3676 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज़ लगाई गई.
फ्रंटलाइन वर्करों में 3659 को पहली डोज़ लगाई गई
अब जिस आयु वर्ग के लोगों को टीका लगना शुरू हुआ है उसमें दिल्ली में ट्रेंड बता रहा है कि लोग प्राइवेट अस्पतालों में टीका ज़्यादा लगवा रहे हैं. 60 वर्ष से ऊपर और 45-59 वाले बीमार लोगों की श्रेणी में आज लगे टीकों में 74% लोगों ने प्राइवेट अस्पतालों में जाकर टीके लगवाए जबकि 26% ने सरकारी अस्पताल में.
प्राइवेट अस्पतालों में आज 16,700 टीके प्राइवेट अस्पतालों में लगाने के लिए स्लॉट उपलब्ध थे जबकि वहां 51% लोग पहुंचे. जबकि सरकारी अस्पतालों में आज 7690 स्लॉट टीके लगाने के लिए उपलब्ध थे जिनमें 40% लोग ही टीके लगवाने पहुंचे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं