विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2021

बनारस से 6KG से ज्‍यादा के सोने के बिस्किट और गहने बरामद, कीमत 2.61 करोड़ रुपये आंकी गई

कस्टम विभाग और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) ने यह बरामदगी की है. कुल 2 करोड़ 61 लाख का सोना जब्‍त किया गया है और साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं.

बनारस से 6KG से ज्‍यादा के सोने के बिस्किट और गहने बरामद, कीमत 2.61 करोड़ रुपये आंकी गई
जब्‍त सोने की कीमत दो करोड़ 61 लाख रुपये आंकी गई है
नई दिल्ली:

बनारस के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 6 किलो से ज्यादा के सोने के बिस्किट और गहने बरामद किए गए हैं. कस्टम विभाग और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) ने यह बरामदगी की है. कुल 2 करोड़ 61 लाख का सोना जब्‍त किया गया है और साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं. यह लोग भुवनेश्वर -नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन से आये थे. हिजिल्ली से चलकर नई दिल्ली जा रहे थे. सोने के बिस्किट से गहने बनवाने के बहाने सोना ला रहे थेपूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को 29 जून को गिरफ्तार कर लिया गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com