
बीकानेर के सरकारी पीबीएम अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंगकर्मियों सहित 50 से अधिक लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. अस्पताल में महिला की मौत के बाद कर्मचारियों में दहशत है उनका कहना है कि जिस महिला का शव परिजनों को सौंपा गया था वह कोरोनावायरस से संक्रमित थी. बीकानेर के पीबीएम अस्पताल प्रशासन ने 60 वर्षीय महिला की मौत के बाद कोरोनावायरस जांच की रिपोर्ट आए बिना ही शव परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में प्रशासन ने विभागीय जांच के आदेश दिये है. त्वरित प्रतिक्रिया बल ने मौके पर पहुंच कर महिला के अंतिम संस्कार में शामिल परिजनों को क्वारंटाइन किया.
बीकानेर के जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि मामला प्रकाश में आने के बाद पीबीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि मृतक महिला के परिवार के 20 सदस्यों, 15 पड़ोसियों और 15 से अधिक अस्पताल कर्मियों को पृथक केन्द्र में भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि पीबीएम अस्पताल में रैफर की गई महिला एक निजी अस्पताल में भर्ती थी. निजी अस्पताल के छह कर्मियों को पृथक वार्ड में भेजा गया है. पीबीएम अस्पताल की मेडिकल यूनिट के इंचार्ज डॉ बी के गुप्ता ने बताया कि एहतियात के तौर पर यूनिट के रेजिडेंट चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है.
अस्पताल के अधीक्षक डॉ बी के गुप्ता ने बताया कि इस मामले में लापरवाही हुई है लेकिन शव परिजनों को सभी आवश्यक दिशानिर्देशों के तहत सुपुर्द किया गया था.