तीन कृषि विधेयकों (Farm Reform Bills) को लेकर किसानों का विरोध जारी है. कई राज्यों के किसान इन बिलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच आज (रविवार) इनमें दो विधेयकों को राज्यसभा (Rajya Sabha) में पेश किया गया. राज्य में विधेयक ध्वनि मत से पास हो गया है. इस दौरान, विपक्षी दलों के सांसदों ने सदन में जमकर हंगामा किया. यही नहीं उपसभापति का माइक छीनने की भी कोशिश की गई. सांसद सदन के वेल तक आए गए. विपक्ष ने कहा कि सरकार किसान बिल को लेकर जल्दबाजी दिखा रही है. आंकड़ों के आधार पर केंद्र सरकार को इन विधेयकों को पास कराने के लिए 122 सांसदों का साथ चाहिए था. BJP और NDA के सहयोगी दलों को मिलाकर (शिरोमणि अकाली दल इसमें शामिल नहीं है) यह संख्या 105 हो रही थी. लोकसभा में पारित होने के बाद शिरोमणि अकाली दल (SAD) के कोटे से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने इस्तीफा दे दिया था.
Parliament Monsoon Session Updates:
कृषि विधेयकों के संसद से पारित हो जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज भारत के कृषि इतिहास में एक बड़ा दिन है. प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स के जरिए अपनी बात कही. अपने पहले ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, "भारत के कृषि इतिहास में आज एक बड़ा दिन है. संसद में अहम विधेयकों के पारित होने पर मैं अपने परिश्रमी अन्नदाताओं को बधाई देता हूं. यह न केवल कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाएगा, बल्कि इससे करोड़ों किसान सशक्त होंगे."
राज्यसभा (Rajya Sabha) में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच रविवार को कृषि क्षेत्र से जुड़े दो विधेयक (Farm Bills) संसद में पास हो गए हैं. राज्यसभा में कृषि विधेयक ध्वनि मत (Voice Vote) से पास हो गया. इस दौरान, विपक्षी पार्टी के सांसदों ने 'तानाशाही बंद करो' के नारे भी लगाए.
एनडीटीवी के संवाददाता के मुताबिक, राज्यसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच रविवार को कृषि क्षेत्र से जुड़े दो विधेयक संसद में पास हो गए हैं. राज्यसभा में कृषि विधेयक ध्वनि मत से पास हो गया. इस दौरान, विपक्षी पार्टी के सांसदों ने 'तानाशाही बंद करो' के नारे भी लगाए. बिल पास होने के बाद राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया.
एनडीटीवी के संवाददाता के अनुसार, किसानों से जुड़े विधेयकों को लेकर राज्यसभा में बहस के दौरान विपक्षी पर्टियों के सांसदों ने हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया है.
एनडीटीवी संवाददाता के मुताबिक, किसान बिल को लेकर राज्यसभा में ज़बर्दस्त हंगामा. टीएमसी के सांसद ने उपसभापति के सामने आकर रूल बुक लहराई. राज्यसभा में काग़ज़ फाड़े जा रहे हैं. मार्शल सांसदों को आसन से दूर कर रहे हैं.
एनडीटीवी के संवाददाता के मुताबिक, शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि देश में एमएसपी की व्यवस्था खत्म नहीं होगी और इस बारे में अफवाह फैलाई जा रही है ...तो क्या शिरोमणि अकाली दल ने इस अफवाह के आधार पर ही सरकार से इस्तीफा दे दिया है ?? आप इन कानूनों के जरिए मंडी के अंदर और मंडी के बाहर दो अलग-अलग मार्केट बना रहे हैं ... धीरे धीरे किसी व्यवस्था कॉर्पोरेट के हाथों में जा रही है.
एएनआई के मुताबिक, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि दोनों विधेयक ऐतिहासिक हैं और किसानों के जीवन में इससे परिवर्तन आएगा. किसान देश में कहीं भी अपनी उपज को आसानी से बेच सकेंगे. मैं किसानों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि ये बिल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से जुड़ा हुआ नहीं है.
The two Bills are historic & will bring a change in the lives of the farmers. The farmers will be able to freely trade their produce anywhere in the country. I want to assure the farmers that these Bills are not related to Minimum Support Price: Union Agriculture Minister https://t.co/BIY3G5NZMv
- ANI (@ANI) September 20, 2020
Union Minister of Agriculture and Farmer Welfare Narendra Singh Tomar moves Farmers' and Produce Trade and Commerce (Promotion and Facilitation) Bill, 2020 and Farmers (Empowerment and Protection) Agreement on Price Assurance and Farm Services Bill, 2020, in Rajya Sabha pic.twitter.com/vvguAWeSsh
- ANI (@ANI) September 20, 2020