विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2015

मॉनसून आया झूमके : देखें कुछ चुनिंदा तस्वीरें

मॉनसून आया झूमके : देखें कुछ चुनिंदा तस्वीरें
नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। उत्तराखंड, दिल्ली, गुजरात से लेकर राजस्थान में भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में मॉनसून की बरसात से पूरा देश सराबोर होगा। आइये देखते हैं देश के अलग-अलग हिस्सों से आईं तस्वीरें

दिल्ली में बुधवार शाम ही बारिश हो रही है.... लेकिन कहते हैं न जिन्हें काम पर जाना है,वे बारिश को साथ लेकर चलते हैं...भीगते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं।

गुजरात में भारी बारिश की वजह से कई गांवों से संपर्क टूट गया है। एनडीआरएफ और सेना बचाव व राहत कार्य में लगी है।

गुजरात में बारिश की वजह कई इलाकों में पानी भर गया, पानी में डूबी बस को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हालात कितने खराब हैं।
गुजरात में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में मकान ढह गए हैं... ऐसा ही एक मकान...

गुजरात के सूरत में बारिश की वजह से लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है...


गुजरात में बारिश की वजह से पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा है, जहां-तहां पेड़ गिरे हुए हैं...

जम्मू-कश्मीर में भी बारिश जारी है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है...


श्रीनगर में बारिश की वजह से लंबे जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मॉनसून, बारिश, रेन, दिल्ली में बारिश, गुजरात में बारिश, जम्मू-कश्मीर में बारिश, Monsoon, Rain, Rain In Delhi, Rain In Gujarat, Rain In Jammu-Kashmir