प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
चुनाव में धनबल के बढ़ते प्रभाव पर विभिन्न वर्गो की चिंताओं के बीच 2016 में असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में संपन्न हुए चुनाव के दौरान कानून अनुपालन एजेंसियों ने 1.25 अरब रुपये से अधिक धनराशि जब्त की. इसके अलावा इन राज्यों में हुए चुनाव के दौरान भारी मात्रा में शराब, मादक पदार्थ तथा मतदाताओं को लुभाने के लिए साड़ी, धोती, लुंगी, कंबल, मच्छरदानी, शर्ट, बैनर, होर्डिग, टोपी आदि जब्त किये गए.
सूचना का अधिकार(आरटीआई) के तहत चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में संपन्न हुए चुनाव के दौरान फ्लाइंग स्कॉड, राज्य निगरानी दल, पुलिस प्रशासन जैसी कानून अनुपालन एजेंसियों ने 1,25,51,46,246 रुपये जब्त किये. इन जब्त नोटों की पुष्टि करने के बाद 59,82,50,508 रुपये लौटा दिये गए.
असम में कानून अनुपालन एजेंसियों ने 10,78,06,143 रुपये जब्त किये और पुष्टि के बाद 54,183,231 रुपये लौटा दिये गए. पुडुचेरी में 6,61,08,309 रुपये जब्त किये गए और पुष्टि के बाद 2,28,61,884 रुपये लौटा दिये गए.
इसी प्रकार पश्चिम बंगाल में 8,42,43,075 रुपये जब्त किये गए और पुष्टि के बाद 4,67,20,961 रूपये लौटा दिये गए. केरल में 19,11,92,472 रुपये जब्त किये गए और पुष्टि के बाद 3,90,41,440 रुपये लौटा दिये गए. तमिलनाडु में 80,57,96,247 रुपये जब्त किये गए और पुष्टि के बाद 48,41,42,992 रुपये लौटा दिये गए.
असम में चुनाव के दौरान जब्त धनराशि में से आयकर विभाग को 24,176,130 रुपये सौंपे गए जबकि चुनाव प्राधिकार या खजाने में 29,446,781 रुपये की राशि पड़ी है. पुडुचेरी में चुनाव के दौरान जब्त धनराशि में आयकर विभाग को 2,18,95,350 रुपये सौंपे गए जबकि 2,12,51,075 रुपये चुनाव प्राधिकार के पास या खजाने में पड़े हैं.
आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान जब्त धनराशि में आयकर विभाग को कोई राशि नहीं सौंपी गई जबकि चुनाव प्राधिकार या खजाने में 3,77,03,565 रुपये पड़े हैं. केरल में चुनाव के दौरान जब्त धनराशि में आयकर विभाग को 2,05,59,370 रुपये सौंपे गए जबकि 13,04,81,662 रुपये की राशि चुनाव प्राधिकार या खजाने में हैं.
दिल्ली स्थित आरटीआई कार्यकर्ता गोपाल प्रसाद ने 2016 में असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में कानून अनुपालन एजेंसियों द्वारा जब्त धनराशि, शराब, मादक पदार्थों, पेड न्यूज, दर्ज एफआईआर आदि के बारे में जानकारी मांगी थी. चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, असम विधानसभा चुनाव के दौरान कानून अनुपालन एजेंसियों ने 4,69,00,756 रुपये मूल्य की 9,71,698 लीटर शराब जब्त की. इसके अलावा 5,99,040 रुपये मूल्य के 11,927 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किये गए. राज्य में 12,35,300 रुपये मूल्य की 575 साड़ियां, 543 धोती, 200 लुंगी, 71 बच्चों के पहनने के कपड़े, 110 बैनर, 300 टोपियां, 2.2 कंबल एवं मच्छरदानी आदि जब्त किये गए.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न कानून अनुपालन एजेंसियों ने 14,34,73,068 रुपये मूल्य की 40,55,620 लीटर शराब जब्त की गई. इसके अलावा 9,23,41,050 रुपये मूल्य के 52,216 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किये गए. राज्य में 87,83,740 रुपये मूल्य की 1050 साड़ी, धोती, लुंगी, बच्चों के पहनने के कपड़े, बैनर, टोपियां, कंबल एवं मच्छरदानी आदि जब्त किये गए.
केरल विधानसभा चुनाव के दौरान कानून अनुपालन एजेंसियों ने 17,586,377 रूपये मूल्य की 40,669 लीटर शराब जब्त की. इसके अलावा 1,22,28,865 रुपये मूल्य के 520 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किये गए. राज्य में 4,98,85,070 रूपये मूल्य के साड़ी, धोती, लुंगी, बच्चों के पहनने के कपड़े, बैनर, टोपियां, आभूषण, कंबल एवं मच्छरदानी आदि जब्त किये गए. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के दौरान कानून अनुपालन एजेंसियों ने 3,22,86,993 रुपये मूल्य की 1,84,026 लीटर शराब जब्त की. इसके अलावा 1,53,71,310 रुपये मूल्य के 595 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किये गए. राज्य में 20,83,77,727 रुपये मूल्य के साड़ी, धोती, लुंगी, बच्चों के पहनने के कपड़े, बैनर, टोपियां, कंबल एवं मच्छरदानी आदि जब्त किये गए.
आरटीआई के तहत चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून अनुपालन एजेंसियों ने 26,04,994 रुपये मूल्य की 13,722 लीटर शराब जब्त की. राज्य में 26,47,867 रुपये मूल्य के साड़ी, धोती, लुंगी, बच्चों के पहनने के कपड़े, बैनर, टोपियां, कंबल एवं मच्छरदानी आदि जब्त किये गए. असम चुनाव में पेड न्यूज के 18 मामले, पश्चिम बंगाल में पेड न्यूज के 3 मामले सामने आए लेकिन केरल में पेड न्यूज का एक भी मामला सामने नहीं आया. तमिलनाडु में पेड न्यूज के 17 मामले दर्ज किये गए जबकि पुडुचेरी में पेड न्यूज के 21 मामले दर्ज किये गए.
पश्चिम बंगाल में खर्च के संबंध में 381 एफआईआर एवं पुलिस केस दर्ज किये गए जबकि उत्पाद कानून के उल्लंघन के 12,426 मामले दर्ज किये गए. केरल में उत्पाद कानून के उल्लंघन के मामले में 3959 मामले दर्ज किये गए. तमिलनाडु में खर्च के संबंध में 1179 एफआईआर और पुलिस केस दर्ज किये गए जबकि उत्पाद कानून के उल्लंघन के संबंध में 21,503 एफआईआर एवं पुलिस केस दर्ज किये गए.
असम में खर्च के संबंध में 21 एफआईआर एवं पुलिस केस दर्ज किये गए एवं उत्पाद कानून के उल्लंघन के 1056 मामले दर्ज किये गए. इसी प्रकार से पुडुचेरी में खर्च के संबंध में 139 एफआईआर एवं पुलिस केस दर्ज किये गए तथा उत्पाद कानून के उल्लंघन के 67 एफआईआर एवं पुलिस केस दर्ज किये गए.
सूचना का अधिकार(आरटीआई) के तहत चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में संपन्न हुए चुनाव के दौरान फ्लाइंग स्कॉड, राज्य निगरानी दल, पुलिस प्रशासन जैसी कानून अनुपालन एजेंसियों ने 1,25,51,46,246 रुपये जब्त किये. इन जब्त नोटों की पुष्टि करने के बाद 59,82,50,508 रुपये लौटा दिये गए.
असम में कानून अनुपालन एजेंसियों ने 10,78,06,143 रुपये जब्त किये और पुष्टि के बाद 54,183,231 रुपये लौटा दिये गए. पुडुचेरी में 6,61,08,309 रुपये जब्त किये गए और पुष्टि के बाद 2,28,61,884 रुपये लौटा दिये गए.
इसी प्रकार पश्चिम बंगाल में 8,42,43,075 रुपये जब्त किये गए और पुष्टि के बाद 4,67,20,961 रूपये लौटा दिये गए. केरल में 19,11,92,472 रुपये जब्त किये गए और पुष्टि के बाद 3,90,41,440 रुपये लौटा दिये गए. तमिलनाडु में 80,57,96,247 रुपये जब्त किये गए और पुष्टि के बाद 48,41,42,992 रुपये लौटा दिये गए.
असम में चुनाव के दौरान जब्त धनराशि में से आयकर विभाग को 24,176,130 रुपये सौंपे गए जबकि चुनाव प्राधिकार या खजाने में 29,446,781 रुपये की राशि पड़ी है. पुडुचेरी में चुनाव के दौरान जब्त धनराशि में आयकर विभाग को 2,18,95,350 रुपये सौंपे गए जबकि 2,12,51,075 रुपये चुनाव प्राधिकार के पास या खजाने में पड़े हैं.
आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान जब्त धनराशि में आयकर विभाग को कोई राशि नहीं सौंपी गई जबकि चुनाव प्राधिकार या खजाने में 3,77,03,565 रुपये पड़े हैं. केरल में चुनाव के दौरान जब्त धनराशि में आयकर विभाग को 2,05,59,370 रुपये सौंपे गए जबकि 13,04,81,662 रुपये की राशि चुनाव प्राधिकार या खजाने में हैं.
दिल्ली स्थित आरटीआई कार्यकर्ता गोपाल प्रसाद ने 2016 में असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में कानून अनुपालन एजेंसियों द्वारा जब्त धनराशि, शराब, मादक पदार्थों, पेड न्यूज, दर्ज एफआईआर आदि के बारे में जानकारी मांगी थी. चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, असम विधानसभा चुनाव के दौरान कानून अनुपालन एजेंसियों ने 4,69,00,756 रुपये मूल्य की 9,71,698 लीटर शराब जब्त की. इसके अलावा 5,99,040 रुपये मूल्य के 11,927 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किये गए. राज्य में 12,35,300 रुपये मूल्य की 575 साड़ियां, 543 धोती, 200 लुंगी, 71 बच्चों के पहनने के कपड़े, 110 बैनर, 300 टोपियां, 2.2 कंबल एवं मच्छरदानी आदि जब्त किये गए.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न कानून अनुपालन एजेंसियों ने 14,34,73,068 रुपये मूल्य की 40,55,620 लीटर शराब जब्त की गई. इसके अलावा 9,23,41,050 रुपये मूल्य के 52,216 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किये गए. राज्य में 87,83,740 रुपये मूल्य की 1050 साड़ी, धोती, लुंगी, बच्चों के पहनने के कपड़े, बैनर, टोपियां, कंबल एवं मच्छरदानी आदि जब्त किये गए.
केरल विधानसभा चुनाव के दौरान कानून अनुपालन एजेंसियों ने 17,586,377 रूपये मूल्य की 40,669 लीटर शराब जब्त की. इसके अलावा 1,22,28,865 रुपये मूल्य के 520 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किये गए. राज्य में 4,98,85,070 रूपये मूल्य के साड़ी, धोती, लुंगी, बच्चों के पहनने के कपड़े, बैनर, टोपियां, आभूषण, कंबल एवं मच्छरदानी आदि जब्त किये गए. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के दौरान कानून अनुपालन एजेंसियों ने 3,22,86,993 रुपये मूल्य की 1,84,026 लीटर शराब जब्त की. इसके अलावा 1,53,71,310 रुपये मूल्य के 595 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किये गए. राज्य में 20,83,77,727 रुपये मूल्य के साड़ी, धोती, लुंगी, बच्चों के पहनने के कपड़े, बैनर, टोपियां, कंबल एवं मच्छरदानी आदि जब्त किये गए.
आरटीआई के तहत चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून अनुपालन एजेंसियों ने 26,04,994 रुपये मूल्य की 13,722 लीटर शराब जब्त की. राज्य में 26,47,867 रुपये मूल्य के साड़ी, धोती, लुंगी, बच्चों के पहनने के कपड़े, बैनर, टोपियां, कंबल एवं मच्छरदानी आदि जब्त किये गए. असम चुनाव में पेड न्यूज के 18 मामले, पश्चिम बंगाल में पेड न्यूज के 3 मामले सामने आए लेकिन केरल में पेड न्यूज का एक भी मामला सामने नहीं आया. तमिलनाडु में पेड न्यूज के 17 मामले दर्ज किये गए जबकि पुडुचेरी में पेड न्यूज के 21 मामले दर्ज किये गए.
पश्चिम बंगाल में खर्च के संबंध में 381 एफआईआर एवं पुलिस केस दर्ज किये गए जबकि उत्पाद कानून के उल्लंघन के 12,426 मामले दर्ज किये गए. केरल में उत्पाद कानून के उल्लंघन के मामले में 3959 मामले दर्ज किये गए. तमिलनाडु में खर्च के संबंध में 1179 एफआईआर और पुलिस केस दर्ज किये गए जबकि उत्पाद कानून के उल्लंघन के संबंध में 21,503 एफआईआर एवं पुलिस केस दर्ज किये गए.
असम में खर्च के संबंध में 21 एफआईआर एवं पुलिस केस दर्ज किये गए एवं उत्पाद कानून के उल्लंघन के 1056 मामले दर्ज किये गए. इसी प्रकार से पुडुचेरी में खर्च के संबंध में 139 एफआईआर एवं पुलिस केस दर्ज किये गए तथा उत्पाद कानून के उल्लंघन के 67 एफआईआर एवं पुलिस केस दर्ज किये गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चुनाव में धनबल, Money Power In Elections, असम, Assam, West Bengal, Tamilnadu, Puducherry, केरल, Kerala, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी