विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2013

मोहन परासरन होंगे अगले सॉलिसिटर जनरल

मोहन परासरन होंगे अगले सॉलिसिटर जनरल
नई दिल्ली: अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल मोहन परासरन देश के नए सॉलिसीटर जनरल बनने वाले हैं। इस हफ्ते के शुरूआत में वरिष्ठ अधिवक्ता रोहिंटन नरीमन ने इस्तीफा दे दिया था।

परासरन ने कहा, ‘‘मैंने सॉलीसीटर जनरल के पद के लिए अपनी सहमति दे दी है। औपचारिक अधिसूचना जारी की जानी बाकी है।’’ समझा जा रहा है कि इस बाबत कैबिनेट की नियुक्ति समिति की बैठक में इस कदम को मंजूरी मिलनी है।

परासरन उच्चतम न्यायालय के एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और वह पूर्व अटॉर्नी जनरल के परासरन के पुत्र हैं। वह जुलाई 2004 में एएसजी के पद नियुक्त किए गए थे। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े विषय उनकी प्राथमिकता होगी।

परासरन 2004 से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल हैं। इस आशय का आदेश अगले हफ्ते जारी किया जाएगा।

गौलतलब है कि पिछले दिनों भारत के सॉलिसिटर जनरल रोहिंटन नरीमन ने इस्तीफा दे दिया था। बताया जा रहा था कि सॉलिसिटर जनरल ने कानूनमंत्री अश्विनी कुमार से अच्छे सम्बंधन न होने की वजह से इस्तीफा दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहन परासरन, सॉलिसिटर जनरल, Mohan Paraasaran, Solicitor General