पुणे:
सरसंघचालक मोहन भागवत ने अन्ना हजारे के आंदोलन का समर्थन किया है। मोहन भागवत ने कहा है कि इस आंदोलन से भ्रष्टाचार की शिकार आम जनता का भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आत्मविश्वास बढ़ गया है। जनलोकपाल बिल पर अन्ना हजारे आंदोलन की चारों तरफ सराहना हो रही है लेकिन आरएसएस का बयान नहीं आया था। पहली बार अन्ना के समर्थन में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मोहन भागवत ने कहा कि देश के लोगों के सामने विश्वास का संकट पैदा हो गया था। रक्षक ही भक्षक बने बैठे थे। ऐसे में अन्ना उम्मीद की किरण बनकर सामने आए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मोहन भागवत, भ्रष्टाचार, अन्ना का आंदोलन