
हिजबुल के कमांडर यासीन को रविवार को सेना एक मुठभेड़ में मार गिराया था (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
20 घंटे की मुठभेड़ के बाद मारा गया था यासीन इट्टू उर्फ गजनवी
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार रात शुरू हुई थी मुठभेड़
सुरक्षा बलों ने मई में 12 खूंखार आतंकियों की लिस्ट जारी की थी
यह भी पढ़ें: कश्मीर में हिजबुल कमांडर यासीन इट्टू 'गजनवी' समेत तीन आतंकी मुठभेड़ में ढेर
यासीन का मुठभेड़ में मारा जाना संगठन के लिए बड़ा झटका है, वह भी ऐसे समय में, जब उसके पूर्व नेता जाकिर मूसा ने अलग संगठन अंसार गजावत-उल-हिंद बनाने का ऐलान किया है, जिसका कश्मीर में अल कायदा से ताल्लुक है.
इस्लामवाद का कटु आलोचक होने का दावा करने वाला मूसा घाटी में आतंकवादी गतिविधियों का अगुवा रहा है और उसने उन लोगों को मारने की धमकी दी है, जो कश्मीर के अलगाववादी अभियान को राष्ट्रवादी आंदोलन बताते हैं.
यह भी पढ़ें: हिज्बुल मुजाहिदीन के चीफ सलाहुद्दीन के अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने से पाक पर बढ़ेगा दबाव
पुलिस सूत्रों ने हालांकि कहा कि उन्होंने हिजबुल से जुड़े किसी व्यक्ति को मोहम्मद बिन कासिम का नाम लेते नहीं सुना. खुफिया रिकार्डों के मुताबिक, इस कूट नाम का कोई सक्रिय आतंकवादी कश्मीर में नहीं है. लेकिन सूत्र ने अनुमान लगाया है कि वह व्यक्ति दक्षिणी कश्मीर में सक्रिय हिजबुल का डिवीजनल कमांडर रियाज नैकू हो सकता है.
VIDEO: हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर सब्जार भट मारा गया
पुलिस के मुताबिक, नैकू (27) पुलवामा जिले के अवंतीपोरा कस्बे का रहने वाला है. वह आतंकी संगठन से वर्ष 2012 में जुड़ा था और दक्षिणी कश्मीर में हुए कई हमलों व अन्य आतंकी गतिविधियों में उसकी संलिप्तत ही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं