विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2013

देश में चल रहा बदलाव का 'चक्रवात' : मोदी

देश में चल रहा बदलाव का 'चक्रवात' : मोदी
चेन्नई:

गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश में जारी बदलाव के चक्रवात ने फिलिन चक्रवात का रास्ता रोक लिया।

मोदी ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "देश में बदलाव का चक्रवात चल रहा है जिसने फेलिन चक्रवात का रास्ता रोक लिया नहीं तो इससे बहुत हानि होती।"

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्नाव में सोने की तलाश करने की जगह उसे विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाना चाहिए।

इस बात का उल्लेख करते हुए कि तमिलनाडु के लोग दिल्ली में बदलाव चाहते हैं, उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो आपका सपना जरूर पूरा हो जाएगा।

‘सोने की खोज’ के लिए केन्द्र पर निशाना साधते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सरकार से स्विस बैंकों में कथित रूप से जमा काले धन को वापस लाने का सरकार से अनुरोध किया।

मोदी ने एकदिवसीय दौरे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘सरकार ने किसी के सपने के बाद, करीब एक हजार टन सोने के लिए खुदाई शुरू करा दी। आप वह धन वापस ले आइए जो लुटेरों ने स्विस बैंकों में जमा कर रखा है। यह धन एक हजार टन सोने की कीमत से ज्यादा होगा।’

मोदी ने तमिलनाडु में कहा कि पिछले सप्ताह ओडिशा और आंध्र प्रदेश में तूफान आया, जिसके लिए लग रहा था कि सबकुछ तबाह कर देगा, लेकिन शुक्र है कि नुकसान उम्मीद से कम रहा। इस तूफान से नुकसान इसलिए कम हुआ क्योंकि पूरे देश में बदलाव की आंधी आनी बाकी है।

तमिलनाडु में मोदी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा है कि वह कांग्रेस मुक्त भारत का सपना पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु में रैली, तमिलनाडु में नरेंद्र मोदी की रैली, Narendra Modi, Narendra Modi's Rally
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com