विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2013

नरेंद्र मोदी को बिहार में 'अचूक सुरक्षा' का वादा

नरेंद्र मोदी को बिहार में 'अचूक सुरक्षा' का वादा
पटना:

बिहार पुलिस ने गुरुवार को भाजपा नेता नरेंद्र मोदी को बिहार दौरे के दौरान 'अचूक सुरक्षा' उपलब्ध कराने का वादा किया। पटना रैली में सिलसिलेवार बम धमाकों के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए मोदी बिहार आना चाहते हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसके भारद्वाज ने कहा, "खतरों को देखते हुए मोदी के लिए अचूक सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।"

लेकिन पुलिस अधिकारी ने व्यवस्था के ब्योरे का खुलासा करने से मना कर दिया और कहा कि इससे सुरक्षा व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी को पांच स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस अधिकारी ने भी व्यवस्था का ब्योरा देने से इनकार कर दिया।

भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि मोदी शुक्रवार को पटना पहुंचेंगे और शनिवार को हेलीकाप्टर से छह जिलों के छह गांवों का दौरा करेंगे।

धमाके में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पटना मेडिकल कालेज में इलाज करा रहे लोगों से भी मिलने के लिए मोदी जाएंगे। 23 लोगों का अभी भी पटना मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार पुलिस, नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा, मोदी की सुरक्षा, Bihar Police, Narendra Modi Bihar Tour, Modi Security