विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2013

दिल्ली रैली : मोदी ने चीन और दक्षिण कोरिया को सराहा

दिल्ली रैली : मोदी ने चीन और दक्षिण कोरिया को सराहा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मोदी ने कहा, दक्षिण कोरिया ने ओलिंपिक खेलों की मेजबानी करके दिखाया कि वे क्या हैं। उन्होंने इस बड़े आयोजन के द्वारा अपने देश का नाम रोशन किया।
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को चीन और दक्षिण कोरिया की इस बात के लिए प्रशंसा की कि उसने ओलिंपिक खेलों के आयोजन का उपयोग अपने देश की छवि को सुधारने में किया, जबकि दूसरी ओर भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में गड़बड़ियों और घोटालों के कारण यह बेहतरीन मौका गंवा दिया।

मोदी ने कहा कि देश को एक ऊर्जावान शक्ति के रूप में पेश करना आज सैनिक या आर्थिक ताकत के तौर पर पेश करने से अधिक महत्वपूर्ण है।

उत्तरी दिल्ली में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, दक्षिण कोरिया ने ओलिंपिक खेलों की मेजबानी करके दिखाया कि वे क्या हैं। उन्होंने इस बड़े आयोजन के द्वारा अपने देश का नाम रोशन किया। चीन ने भी ऐसा ही किया। चीन पहले ही अपने सैन्य और आर्थिक ताकत दिखा दी है, लेकिन ओलिंपिक आयोजन के द्वारा उसने अपनी ऊर्जावान शक्ति भी दिखाई।

मोदी ने कहा कि भारत ने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन द्वारा ऐसा करने के अवसर को गंवा दिया।  उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और देश के अगले 20 वर्ष के मौके खत्म हो गए।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया ने 1988 में और चीन ने 2010 में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, दिल्ली में रैली, कोरिया पर मोदी, चीन पर मोदी, Narendra Modi, Rally In Delhi, Modi On South Korea And China
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com