विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2013

मोदी मुसलमानों के लिए अछूत नहीं : कल्बे सादिक

लखनऊ:

मुस्लिम धर्मगुरु एवं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना कल्बे सादिक ने लोकसभा चुनाव से पहले यह कहकर सबको चौंका दिया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मुस्लिम समाज के लिए अछूत नहीं हैं।

सादिक ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मोदी का अतीत भुलाया जा सकता है अगर वह खुद को बदलें तो हम भी बदलने को तैयार हैं।

मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा कि इतिहास में ऐसी तमाम मिसालें हैं, जिनका अतीत तो अच्छा नहीं था, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को सुधार लिया।

सदिक ने कहा कि मोदी हिन्दू-मुसलमान का सवाल छोड़ें और गरीबी, भ्रष्टाचार, फिरकापरस्ती और नाइंसाफी पर अपना एजेंडा और प्लान सार्वजनिक करें। हम उस पर गौर करने को तैयार हैं।

सादिक कहते हैं कि आज हिंदुस्तान के सामने हिंदू-मुसलमान का मुद्दा छोटा है, चीन और पाकिस्तान से खतरे का सवाल बड़ा है। ऐसे में नरेंद्र मोदी बड़े सवालों पर अपना नजरिया साफ करें तो बात आगे बढ़ सकती है। उन्होंने कहा, "मैं सारे मुसलमानों का ठेकेदार नहीं हूं, लेकिन अगर मैं मोदी में बदलाव देखूंगा तो व्यक्तिगत रूप से मैं उनका समर्थन करूंगा।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कल्बे सादिक, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, All India MuslimPersonal Law Board