चापलूसी की संस्कृति पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा सांसदों से कहा कि वे उनके (मोदी के) और अन्य नेताओं के पैर छूने की आदत से बचें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले विषयों के बारे में पढ़ें, फिर बोलें।
समझा जाता है कि संसद के केन्द्रीय कक्ष में भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों को संबोधित करते हुए मोदी ने उनसे कहा कि वे किसी के पैर न छुएं या न ही चापलूसी करें।
सूत्रों ने कहा कि मोदी का इशारा उन नए सांसदों की ओर था, जो उनसे मिलने पर उनके पैर छू रहे थे। उन्होंने सांसदों से कड़ी मेहनत करने को कहा।
गांधी परिवार के आसपास कथित चापलूसों की फौज को लेकर कांग्रेस अकसर भाजपा के निशाने पर रही है। राजनीतिक परिवारों द्वारा संचालित कुछ क्षेत्रीय दलों के मामले में भी पैर छूने और चापलूसी की परंपरा रही है। मोदी ने इससे अलग अपने सांसदों को निर्देश दिया, मेरे पैर न छुएं। सूत्रों ने बताया कि मोदी ने अपने सांसदों से कहा कि वे जब लोकतंत्र के मंदिर में अपने कौशल को बढ़ाकर जानकारी के साथ आएं और अच्छे सांसद बनें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं