केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'युग पुरुष' बताया। हाल में वह अपनी टिप्पणियों को लेकर विवादों में रही थीं।
एक समारोह के इतर साध्वी निरंजन ज्योति ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मैं इस जमीन (गुजरात) पर आई हूं जो भारत के 'लौह पुरुष' सरदार बल्लभ भाई पटेल और बापूजी (महात्मा गांधी) की है.. यह वह जमीन है जिसने हमें 'युग पुरुष' दिया... हमारे प्रधानमंत्री। मैं इस जमीन पर नमन करने आई हूं।'
राम मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा, 'वे राम मंदिर बनाएंगे, हम नहीं।' और उन्होंने आगे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
वह यहां तीन दिवसीय 'भक्ति योग वेदांत सम्मेलन' में हिस्सा लेने आई थीं जिसका उद्घाटन दक्षिणपंथी हिंदू नेता साध्वी रितंभरा ने किया।
गौरतलब है कि खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री ने पिछले दिनों नयी दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए सांप्रदायिक टिप्पणी कर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं