कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशों में जमा भारतीयों के कालेधन के मामले में जनता का धोखा दिया है।
दिग्विजय ने कहा कि चुनाव से पहले बाबा रामदेव ने कहा कि विदेशों में 400 लाख करोड़ रुपये कालाधन जमा है, जबकि मोदी का कहना था कि 70 लाख करोड़ रुपये विदेशों में कालेधन के रूप में जमा है। दिग्विजय ने कहा, यह आंकड़ा रामदेव या मोदी कहां से लेकर आए, यह उन्हें जनता को बताना चाहिए।
उन्होंने मोदी पर कालेधन के मामले में जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए मांग की कि अब मोदी कालाधन लाएं और जनता के खाते में तीन-तीन लाख रुपये जमा कराएं।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने कालेधन को लेकर जो बातें कहीं थी, अब वही भाषा वित्तमंत्री अरुण जेटली इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि इन्हीं तर्कों के लिए जेटली पूर्व में कांग्रेस की आलोचना कर चुके हैं।
दिग्विजय ने कहा कि पूर्व की यूपीए सरकार ने कालेधन को लेकर वित्त मंत्रालय की तीन समितियां बनाई थीं और अब उनकी रिपोर्ट आ गई है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार अभी यह आकलन करने में छह माह का समय लगेगा कि कितना कालाधन विदेशों में जमा है।
सिंह ने कहा कि इसके साथ ही कालेधन की परिभाषा भी तय करनी होगी और साथ ही संबंधित देश के साथ समझौता करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि साथ ही यह भी प्रमाणित करना होगा कि कौन सा धन आपराधिक तरीके से कमाया गया है और उसमें कर की चोरी की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं