विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2018

मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर, कांग्रेस ने पूछा- ऐसी घटनाएं सिर्फ यूपी-एमपी और राजस्थान में ही क्यों

सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा है कि मॉब लिंचिंग के खिलाफ उच्च स्तरीय समिति का गठन सिर्फ आंख में झोंकना है.

मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर, कांग्रेस ने पूछा- ऐसी घटनाएं सिर्फ यूपी-एमपी और राजस्थान में ही क्यों
पीएम मोदी ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली: मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. लोकसभा में कांग्रेस सांसद और नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल उठाते हुये कहा है कि ये घटनाएं हमेश मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में ही क्यों होती हैं, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र में क्यों नहीं होती है. जिस जगह पर ध्रुवीकरण करना होता है उस जगह ऐसी घटनाएं होती हैं. ये राजनीति है कोई धर्म के हित नहीं है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उच्च स्तरीय समिति बनाने से क्या होगा. गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पास ज्यादा अधिकार नहीं बचे हैं. वहीं टीएमसी नेता सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा है कि जो भी समिति बनाई गई है उसके पास कोई अधिकार नहीं है क्योंकि कानून और व्यवस्था तो राज्य का मामला है. 

अलवर मॉब लिचिंग केस : रकबर गाड़ी में पड़ा कराह रहा था और पुलिस चाय पीती रही, NDTV की पूरी रिपोर्ट

ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- कुछ लोग तालिबानी बन गए हैं और देश तोड़ रहे हैं

उन्होंने कहा कि सरकार को सुप्रीम कोर्ट के सुझाव का सम्मान करना चाहिये और मॉब लिचिंग पर सख्त कानून बने.  सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा है कि मॉब लिंचिंग के खिलाफ उच्च स्तरीय समिति का गठन सिर्फ आंख में झोंकना है. उन्होंने कहा है कि आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि मॉब लिचिंग बीफ खाने की वजह से होता है. ये लोग 'स्ट्रीट जस्टिस' पर विश्वास करते हैं. वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर कहा है कि मॉब लिंचिंग पर सख्त कानून बने. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरे देश का माहौल खराब कर रही है. 

RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा- लोग बीफ़ खाना छोड़ दें तो रुक सकती हैं मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं

गौरतलब है कि लचिंग की घटनाओं पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उच्च स्तरीय कमेटी बनाई है. लिंचिंग की घटनाओं से सरकार चिंतित है.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com