विज्ञापन
This Article is From May 29, 2019

मोदी सरकार : मंत्रिमंडल के लिए एनडीए के सहयोगी दल भी जुटे मोलभाव में

खराब स्वास्थ्य के चलते अरुण जेटली के इनकार के कारण वित्त मंत्रालय पीयूष गोयल की झोली में जाना करीब तय

नई मोदी सरकार में मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए एनडीए के सहयोगी दल मोलभाव कर रहे हैं.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) और नई सरकार (Modi Government) के शपथ ग्रहण के लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं. साथ ही यह बात भी तय हो चुकी है कि कौन-कौन मंत्री बनेगा. इसी बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपने गिरते स्वास्थ्य का हवाला देते हुए खुद को मंत्री पद से अलग किया है. अब यह लगभग तय लगता है कि पीयूष गोयल (Piyush Goyal) की झोली में ही वित्त मंत्रालय जाएगा क्योंकि पिछली बार अरुण जेटली के अनुपस्थिति में उन्होंने ही बजट पेश किया था. वे देश का बजट पेश करने वाले सबसे कम उम्र के वित्त मंत्री बने थे.

उधर सहयोगी दलों ने भी अपना दबाव बनाना शुरू कर दिया है. जेडीयू (JDU) के नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीजेपी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. कहा जाता है कि जेडीयू दो कैबिनेट के पद चाहती है मगर सूत्रों के मुताबिक जेडीयू को एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री का पद मिल सकता है. इसी तरह रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) मंत्री बनेंगे या चिराग, इस पर सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि दोनों एक-दूसरे को मंत्री बनाने की वकालत मीडिया में कर चुके हैं. हालांकि चिराग पासवान, जो कि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संसदीय बोर्ड के चैयरमेन हैं, ने रामविलास पासवान के नाम का प्रस्ताव पारित करा दिया है.

मोदी सरकार पहले दिन से होगी एक्शन में, शपथ के बाद बैठक; 100 दिन का प्लान

इसी तरह शिवसेना (Shiv Sena) भी दो कैबिनेट पद चाहती है मगर उसे एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री का पद मिलेगा. साथ में शिवसेना की सहमति से एक राज्यपाल की नियुक्ति की जाएगी. महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में चुनाव होने वाले हैं. इस लिहाज से शिवसेना को बीजेपी नाराज करने की हालत में नहीं है. शिरोमणि अकाली दल (SAD) की तरफ से सुखबीर बादल मंत्री बनेंगे और उन्हें कैबिनेट या स्वतंत्र प्रभार का मंत्री भी बनाया जा सकता है.

जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने नई मोदी सरकार में NDA के दलों के रोल को लेकर दी यह सलाह

शपथ ग्रहण समारोह में सभी मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा गया है. सबके आने की संभावना है मगर ममता बनर्जी नहीं आ रही हैं. वे इस बात से नाराज हैं कि शपथ ग्रहण समारोह में उन लोगों को क्यों बुलाया जा रहा है जो कथित तौर पर राजनैतिक हिंसा में मारे गए हैं. ममता इसे शपथ ग्रहण समारोह का राजनीतिकरण कह रहीं हैं. वैसे केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन भी शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आ रहे हैं.

VIDEO : मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे अरुण जेटली

दूसरी तरफ बिहार के आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि क्या वे शपथ ग्रहण समारोह में जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें न्योता ही नहीं भेजा गया है. इसी दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. दोनों लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
निपाह वायरस: जांच में 13 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, कितना खतरनाक है यह वायरस?
मोदी सरकार : मंत्रिमंडल के लिए एनडीए के सहयोगी दल भी जुटे मोलभाव में
रेलवे की बड़ी लापरवाही!  हरदोई में फैक्चर ट्रैक से गुजरी दो ट्रेनें, बड़ा हादसा होने से टला
Next Article
रेलवे की बड़ी लापरवाही! हरदोई में फैक्चर ट्रैक से गुजरी दो ट्रेनें, बड़ा हादसा होने से टला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com