राफेल सौदे को लेकर राहुल गांधी पर मुख्तार अब्बास नकवी का हमला
नई दिल्ली:
राफेल सौदे (Rafale Deal) को लेकर सरकार और विपक्ष में तकरार जारी है. एक तरफ कांग्रेस सरकार पर राफेल सौदे में घोटाला करने का आरोप लगा रही है, वहीं मोदी सरकार लगातार कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार कर रही है. इस तरह से सरकार और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच राफेल को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. राफेल पर राहुल के आरोपों पर पलटवार करने के लिए इस बार मोदी सरकार में मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सामने आए हैं. उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा है कि घोटाले के गुरु घंटालों को हर समय घोटाला ही नजर आएगा, मगर देश का विकास, प्रगति और सुशासन नहीं नजर आएगा.
राहुल गांधी जिस राफेल सौदे को लेकर मोदी सरकार पर उठाते रहते हैं सवाल, जानिये इस सौदे से जुड़ी हर बात
राफेल पर राहुल के आरोपों पर ताजा हमला करते हुए अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि, 'जिस व्यक्ति का पप्पू से लेकर गप्पू तक का सफर झूठ का झुनझूना लेकर के शुरू हुआ हो, वह इसी तरह की बहकी-बहकी, बेसुरी और बेहुदा बातें करेगा. घोटाले के गुरु घंटालों को हर टाइम घोटाला ही नजर आएगा, देश का विकास, प्रगति और सुशासन नहीं.'
'राफेल घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को लेकर दुविधा में हूं, वहां भी है भ्रष्टाचार'
गौरतलब है कि राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करती रही है. इतना ही नहीं राफेल मुद्दे पर कांग्रेस ने हमला और भी तेज कर दिया है और मोदी सरकार के खिलाफ में जनआंदोलन करने का मूड बनाया है. कांग्रेस के नेता देश भर में राफेल मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. इससे पहले राहुल गांधी संसद में भी इस मामले को उठा चुके हैं और कांग्रेस पार्टी मॉनसून सत्र के दौरान भी संसद परिसर में प्रदर्शन कर चुकी है. कांग्रेस ने राफेल सौदे को नरेंद्र मोदी सरकार का एक घोटाला करार दे चुके है.
VIDEO: राफेल बहुत ही क्लियर कट केस है : राहुल गांधी
राहुल गांधी जिस राफेल सौदे को लेकर मोदी सरकार पर उठाते रहते हैं सवाल, जानिये इस सौदे से जुड़ी हर बात
राफेल पर राहुल के आरोपों पर ताजा हमला करते हुए अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि, 'जिस व्यक्ति का पप्पू से लेकर गप्पू तक का सफर झूठ का झुनझूना लेकर के शुरू हुआ हो, वह इसी तरह की बहकी-बहकी, बेसुरी और बेहुदा बातें करेगा. घोटाले के गुरु घंटालों को हर टाइम घोटाला ही नजर आएगा, देश का विकास, प्रगति और सुशासन नहीं.'
इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी समाचार एजेंसी को दिये इंटरव्यू में राहुल गांधी के आरोपों को गलत करार दिया था. साथ ही कहा था कि राहुल गांधी को राफेल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. वह प्राइमरी स्कूल की तरह राफेल मुद्दे पर बहस करते हैं. अरुण जेटली ने कहा था कि राहुल गांधी 7 अलग-अलग जगहों पर राफेल के 7 अलग-अलग दाम गिनाए हैं.Jis vyakti ka Pappu se lekar Gappu tak ka safar jhooth ka jhunjhuna lekar ke shuru hua ho,woh isi tarah ki behki-behki,besuri aur behuda baatein karega. Ghotale ke guru ghantalon ko har time ghotala hi nazar aayega, desh ka vikas,pragati aur sushasan nahi:MA Naqvi on Rahul Gandhi pic.twitter.com/yP2GwnFGsM
— ANI (@ANI) August 31, 2018
'राफेल घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को लेकर दुविधा में हूं, वहां भी है भ्रष्टाचार'
गौरतलब है कि राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करती रही है. इतना ही नहीं राफेल मुद्दे पर कांग्रेस ने हमला और भी तेज कर दिया है और मोदी सरकार के खिलाफ में जनआंदोलन करने का मूड बनाया है. कांग्रेस के नेता देश भर में राफेल मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. इससे पहले राहुल गांधी संसद में भी इस मामले को उठा चुके हैं और कांग्रेस पार्टी मॉनसून सत्र के दौरान भी संसद परिसर में प्रदर्शन कर चुकी है. कांग्रेस ने राफेल सौदे को नरेंद्र मोदी सरकार का एक घोटाला करार दे चुके है.
VIDEO: राफेल बहुत ही क्लियर कट केस है : राहुल गांधी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं