विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2013

मोदी को पीएम पद : आरएसएस नेता ने की आडवाणी-राजनाथ से मुलाकात

नरेंद्र मोदी का फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महासचिव ने मुलाकात की है। सूत्रों के अनुसार रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से आरएसएस नेता भैया जी जोशी ने मुलाकात की है।

सूत्र बता रहे हैं कि इस बैठक के दौरान पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी नेता नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर बात हुई है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में आरएसएस की ओर से यह साफ किया गया है कि वह चाहता है कि मोदी के नाम का ऐलान जल्द किया जाए।

वहीं, सूत्र यह भी बता रहे हैं कि अभी नरेंद्र मोदी के नाम के ऐलान पर लालकृष्ण आडवाणी को ऐतराज है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, भाजपा, भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री पद, आरएसएस, लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, Narendra Modi, Rajnath Singh, BJP, PM Post, RSS, Lk Advani, Sushma Swaraj
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com